Sunday, August 5, 2018

सकारात्मक वाक्य - नकारात्मक वाक्य

चलिए पिछले वार्तालाप से कुछ वाक्य देखते हैं:

Where were you before coming to Delhi?
(तुम दिल्ली आने से पहले कहाँ थी?)


Where were you born?
(तुम कहाँ पैदा हुई थी?)
Was Deepika your school friend?, etc.
(क्या दीपिका तुम्हारी स्कूल की सहेली थी?, आदि )
‘Was’ और ‘Were’ का प्रयोग सामान्य भूतकाल (Simple Past Tense) में होता है. जब हमे कोई कार्य (Verb) नही दर्शाना, तब हम was , were का उपयोग करते हैं.

उदाहरण :

She was my friend.
वह मेरी दोस्त/ सहेली थी.
He was a teacher.
वह एक शिक्षक था.
They were our neighbours.
वे हमारे पड़ोसी थे.
‘Was’ और ‘Were’ का प्रयोग सकारात्मक और नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए करें.
सामान्य भूतकाल में नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए ‘Was’ और ‘Were’ के साथ ‘not’ का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण (सकारात्मक वाक्य )

He was my childhood friend. वह मेरे बचपन का दोस्त था. 
She was my teacher. वह मेरी अध्यापिका थी. 
They were present that day. वे उस दिन उपस्थित थे.

उदाहरण (नकारात्मक वाक्य)

He was not my childhood friend. वह मेरे बचपन का दोस्त नहीं था. 
She wasn’t (was not)my teacher. वह मेरी अध्यापिका नहीं थी. 
They were not present that day. वे उस दिन उपस्थित नहीं थे.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • वह उस दिन मेरे साथ थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She was with me that day.

Question and Answers

  • वह तुम्हारी कक्षा में था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He was in your class.

Question and Answers

  • वे मेरे दोस्त थे.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- They were my friends.

Question and Answers

  • मैं वहाँ नहीं था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I was not there.

Question and Answers

  • कल बारिश हो रही थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- It was raining yesterday.

Thank you


No comments:

Post a Comment