Sunday, August 5, 2018

प्रश्न बनाना ‘will’ का प्रयोग करके

सामान्य भविष्य काल में सरल प्रश्न बनाना ‘will’ का प्रयोग करके

‘Will’ का प्रयोग भविष्य काल में सरल प्रश्न पूछने के लिए होता है जिसका जवाब “हाँ या ना” हो.
Will Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 

Answer in ‘Yes’ (‘हाँ’ में उत्तर)
 Answer in ‘No’ (‘ना’ में उत्तर) 

Will you learn English? क्या तुम अँग्रेज़ी सीखोगे/ सीखोगी? Yes, I will. No, I will not (won’t). 
Will they reach on time? क्या वो समय पर पहुँच जाएँगे? Yes, they will. No, they won’t.

सामान्य भविष्य काल में सूचनात्मक प्रश्न बनाना ‘WH Words’ का प्रयोग करके

हम सामान्य भविष्य काल में सूचनात्मक प्रश्न बनाने के लिए ‘WH Words’ का प्रयोग करते हैं.
‘WH Words’ हैं - What, Why, Where, Who, When and How.
WH word Will Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 

When will he get up? वो कब उठेगा?

 Where will you go on holidays? तुम छुट्टियों में कहाँ जाओगे/ जाओगी?
 Why will she come late? वह देर से क्यों आएगी? 
What will you do there? तुम वहाँ क्या करोगे/ करोगी? 
Who will make the tea? चाय कौन बनाएगा/ बनाएगी? 
How will it taste? इसका स्वाद कैसा होगा?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैं कब बाज़ार जाउंगी?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- When will I go to the market?

Question and Answers

  • क्या मैं अंग्रेज़ी सीखूँगी?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Will I learn English?

Question and Answers

  • तुम वहाँ क्या करोगे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- What will you do there?

Question and Answers

  • स्नेहा कहाँ जाएगी?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Where will Sneha go?

Question and Answers

  • क्या तुम आज मूवी देखोगे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Will you watch movie today?

Thank you


No comments:

Post a Comment