Saturday, August 4, 2018

वक्त पूछना और बताना

वक्त पूछना और बताना

जब आपको समय जानना हो तो आप पूछ सकते हैं:


What’s the time? क्या समय हो रहा है? What time is it क्या समय हो रहा है?
जब आपसे कोई वक्त पूछें तब आप इस तरह से जवाब दे सकते हैं:


It’s...........
The time is...........

समय कैसे बताएँ?

Time You will say Meaning in Hindi 

6.00 It’s six o’ clock. छ बजे है. 
2.15 It’s quarter past two. सवा दो हुए है. 
12.30 It’s half past twelve. साढ़े बारह हुए है. 
9.45 It’s quarter to ten. पौने दस हुए है. 
4.10 It’s ten minutes past four. चार बजकर दस मिनट हुए है. 
8.55 It’s five minutes to nine. नो बजने में पाँच मिनट है. 
3.22 It’s twenty two minutes past three. तीन बजकर बाईस मिनट हुए है.

AM और PM में वक्त बताना



AM- रात के बारह बजे से लेकर दोपहर के बारह बजे तक
3.30 in the night/रात के साढ़े तीन बजे- 3.30 a.m.
10.15 in the morning/ सुबह के सवा दस बजे- 10.15 a.m.
12 at night/ रात के बारह बजे- 12 a.m.



PM- दोपहर के बारह बजे से रात के बारह बजे तक


5.25 in the evening/शाम के पाँच बजकर पच्चीस मिनट- 5.25 p.m.
10.45 at night/रात के पौने ग्यारह बजे- 10.45 p.m.
12 in the afternoon/ दोपहर के बारह बजे- 12 p.m.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • शाम के सवा छ बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- 6.15 p.m.

Question and Answers

  • सुबह के साढ़े चार बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- 4.30 a.m.

Question and Answers

  • रात के बारह बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- 12 a.m.

Question and Answers

  • सवा बारह बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- Quarter past twelve

Question and Answers

  • पौने दस बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- Quarter to ten

Thank you


Simple Present और Present Continuous में प्रश्न बनाना

What are you doing, Anuj?तुम क्या कर रहे हो, अनुज?

I’m cleaning my room.मैं अपना कमरा साफ कर रहा हूँ.

Are you also cleaning your room?क्या तुम भी अपना कमरा साफ कर रही हो?

No, I’m keeping my clothes in the cupboard.नहीं, मैं अपने कपड़े अलमारी में रख रही हूँ.

Do you want to go out?क्या तुम बाहर जाना चाहती हो?

Yes, I want to go out.हाँ, मैं बाहर जाना चाहती हूँ.

Where do you want to go?तुम कहाँ जाना चाहती हो?

I want to go to the park.मैं पार्क जाना चाहती हूँ.

Ok. Where is Priya?क्या वह पढ़ रही है?

Is she studying?क्या वह पढ़ रही है?

No, she is not studying.नहीं, वह नहीं पढ़ रही.

What is she doing?वह क्या कर रही है?

She is getting ready to go to school.वह स्कूल जाने के लए तैयार हो रही है.

Ok.ठीक है.

सामान्य वर्तमान काल में प्रश्न

सामान्य वर्तमान काल में प्रश्न

इसका प्रयोग उन कार्यों के बारे में पूछने के लए किया जाता है जो दोहराए जाते हैं या जो आमतौर पर होते हैं.

Questions is Simple Present Tense Meaning in Hindi Do you eat fruits? क्या तुम फल खाते हो? What time do you wake up? तुम किस समय उठते हो? Does Rohan play piano? क्या रोहन पियानो बजाता है? 
ध्यान दें कि ‘Do’ और ‘Does’ का प्रश्न में प्रयोग करते समय क्रिया (eat, wake, play) के साथ ‘ing’ नहीं लगेगा.

Present Continuous में प्रश्न

इसका प्रयोग उन कार्यों के बारे में पूछने के लए किया जाता है जो प्रगति में हैं.

Questions in Present Continuous Meaning in Hindi 

Are they going to the market? क्या वे मार्केट जा रहे हैं? 
Is Sonam studying? क्या सोनम पढ़ रही है? 
Why are you cutting trees? तुम पेड़ क्यों काट रहे हो? 
Are your friends playing football? क्या तुम्हारे दोस्त फुटबॉल खेल रहे हैं? 

ध्यान दें कि Present Continuous प्रश्न में क्रिया के साथ ‘ing’ लगाया जाता है.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • क्या वे सो रहे हैं?
  •  
  •  

Right Answer :- Are they sleeping?

Question and Answers

  • क्या रोहन तैरता है?
  •  
  •  

Right Answer :- Does Rohan swim?

Question and Answers

  • क्या तुम्हारे दोस्त पढ़ रहे हैं?
  •  
  •  

Right Answer :- Are your friends studying?

Question and Answers

  • क्या तुम्हारा भाई गाता है?
  •  
  •  

Right Answer :- Is your sister going to the college?

Question and Answers

  • क्या तुम चाय पीते हो?
  •  
  •  

Right Answer :- Do you drink tea?

Thank you


Simple Present और Present Continuous के प्रयोग से वाक्य बनाना

What are you doing?तुम क्या कर रही हो?

I’m making chocolates.मैं चॉक्लेट्स बना रही हूँ..

For whom are you making chocolates?तुम किसके लिए चॉक्लेट्स बना रही हो?

I’m making chocolates for my brother.मैं अपने भाई के लिए चॉक्लेट्स बना रही हूँ.

He likes chocolates very much.उसे चॉक्लेट्स बहुत पसंद है.

Is your brother studying?क्या तुम्हारा भाई पढ़ रहा है?

Yes, he is studying.हाँ, वह पढ़ रहा है.

Do you like chocolates?क्या तुम्हें चॉक्लेट्स पसंद है?

No, I don’t like chocolates.नहीं, मुझे चॉक्लेट्स पसंद नहीं हैं.

Do you like chocolate ice cream?क्या तुम्हे चॉक्लेट आइसक्रीम पसंद है?

Yes, I like chocolate ice cream.हाँ, मुझे चॉकलेट आइसक्रीम पसंद है.

सामान्य वर्तमान काल - Simple Present Tense

सामान्य वर्तमान काल - Simple Present Tense

सामान्य वर्तमान काल का प्रयोग तब करें जब:
आप बताना चाहते हो कि कोई कार्य दोहराहया जा रहा है या
आमतौर पर होता है.
कार्य एक आदत, शौक, घटना या कुछ एसा हो सकता है जो अक्सर हो रहा हो.

सामान्य वर्तमान काल कैसे बनाएँ

Subject Main Verb हिन्दी में अर्थ 

I/You/We/They eat apples मैं / आप / हम / वे सेब खाते हैं.
 He/She eats apples. वह सेब खाता / खाती है. 
I/You/We/They do not eat apples. मैं / आप / हम / वे सेब नहीं खाते हैं. 
He/Shedoes not eat apples. वह सेब नहीं खाता / खाती है.

सामान्य वर्तमान काल के उदाहरण

I live in Shimla. मैं शिमला में रहती हूँ. 
I play tennis in the morning. मैं सुबह टेनिस खेलती हूँ.
 He eats fruits in the breakfast. वह सुबह के नाश्ते में फल खाता है. 
Paris is in France. पैरिस फ्राँस में है. 
Elephants like to stay in water. हाथियों को पानी में रहना पसंद होता है 
She drinks a lot of water. वह बहुत पानी पीती है.

अपूर्ण वर्तमान काल - Present Continuous Tense

हम Present Continuous उन कार्यों के लिए प्रयोग करते हैं जो:
इस वक्त हो रहे हों या
वर्तमान में प्रगति में हों.

Present Continuous कैसे बनाएँ?

Subject Supporting Verb Main Verb Remaining sentence Meaning in Hindi 

am cooking dinner. मैं खाना बना रही/ रहा हूँ. 
We are playing cricket. हम क्रिकेट खेल रहें हैं. 
She is reading newspaper. वह अख़बार पढ़ रही है.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • वह शाम के सात बजे खाना खाता है.
  •  
  •  

Right Answer :- He eats food at seven in the evening.

Question and Answers

  • वह मूवी देख रही है.
  •  
  •  

Right Answer :- She is watching a movie.

Question and Answers

  • वह अपने कमरे मे सो रहा है
  •  
  •  

Right Answer :- He is sleeping in his room.

Question and Answers

  • वह संगीत सीखती है.
  •  
  •  

Right Answer :- She learns music.

Question and Answers

  • बंदर केले खाना पसंद करते है.
  •  
  •  

Right Answer :- Monkeys like to eat bananas.

Thank you


यहाँ क्या हो रहा है?

What are you doing?तुम क्या कर रही हो?

I am drawing a picture.मैं चित्र बना रही हूँ.

The picture is very beautiful.चित्र बहुत सुंदर है.

But what is that woman doing in the picture? पर वह औरत चित्र में क्या कर रही है?

She is teaching her son.वह अपने बेटे को पढ़ा रही है.

Ok. What is that man doing there?अच्छा. वह आदमी वहाँ क्या कर रहा है?

He is farming.वह खेती कर रहा है.

What is that girl doing with the doll?वह लड़की गुड़िया के साथ क्या कर रही है?

She is playing with the doll.वह गुड़िया के साथ खेल रही है.

Why are you making this picture?तुम यह चित्र क्यों बना रही हो?

I am making this picture for a competition.मैं एक प्रतियोगिता के लिए यह चित्र बना रही हूँ.

All the best for your competition.तुम्हारी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ.

Thank you.धन्यवाद

You're Welcome.तुम्हारा स्वागत है.

Present Continuous Tense में प्रश्न बनाना

कोई कार्य जो वर्तमान में हो रहा है या चल रहा है, उसके बारे में पूछने के लिए Present Continuous Tense में प्रश्न का प्रयोग करते है. हम Present Continuous Tense में प्रश्न बनाने के लिए verb के बाद ‘ing’ का प्रयोग करते हैं (verb + ing).

Present Continuous Tense में प्रश्न बनाना Is/Am/Are का प्रयोग करके

Is/am/are Subject (करने वाला) Verb + ing Remaining sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

Is she sleeping? क्या वह सो रही है?
 Am looking good? क्या मैं अच्छी लग रही/ रहा हूँ? 
Are they playingcricket? क्या वे क्रिकेट खेल रहें हैं?

Present Continuous Tense में WH words का प्रयोग करते हुए प्रश्नों के उदाहरण

Sentence हिन्दी में अर्थ 

What are you doing? तुम क्या कर रहे/ रही हो? 
Why are you eating that? तुम वो क्यूँ खा रहे/ रही हो? 
Where is he playing? वह कहाँ खेल रहा है? 
When are you going to the market? तुम बाज़ार कब जा रहे हो? 
Who are coming to our house? हमारे घर कौन आ रहें हैं? 
How is he playing? वह कैसा खेल रहा है?

याद रखें : Present Continuous Tense में जो प्रश्न is/am/are से शुरू होते हैं, उनके उत्तर yes/no से ही शुरू होते हैं.

उदाहरण:
Questions हिन्दी में अर्थ Answers हिन्दी में अर्थ 

Is he playing? क्या वह खेल रहा है? 
Yes, he is playing.  हाँ, वह खेल रहा है. 
Are they going? क्या वे जा रहें हैं? 
No, they are not going. नहीं, वे नहीं जा रहे हैं. 
Am I singing well? क्या मैं अच्छा गा रहा/ रही हूँ? 
Yes, you are singing well. हाँ, तुम अच्छा गा रहे/ रही हो.

बाज़ार का एक दृश्य

The market is full of fresh fruits.बाजार ताज़े फलों से भरा हुआ है.

Yes, I am buying mangoes.हाँ, मैं आम खरीद रही हूँ.

I am buying grapes for my brother.मैं अपने भाई के लिए अंगूर खरीद रहा हूँ.

Look, a child is crying there.देखो, वहाँ एक बच्ची रो रही है.

Where is the child?बच्ची कहाँ है?

She is standing on the footpath.वह फूटपाथ पर खड़ी है.

I think she is lost.मुझे लगता है वह खो गयी है.

No. A woman is buying vegetables there.नहीं. एक औरत वहाँ सब्ज़ी खरीद रही है.

I think she is her mother. मुझे लगता है वह उसकी माँ है.

Yes, may be. हाँ, शायद.

Look, a dog is sleeping on the road there. देखो, एक कुत्ता वहाँ सड़क पर सो रहा है.

The dog is not sleeping. वह कुत्ता सो नहीं रहा है.

It’s moving its tail. वह अपनी पूंछ हिला रहा है.

Look, that child is not crying now.देखो, वह बच्ची अब नहीं रो रही.

She is playing with the dog. वह कुत्ते के साथ खेल रही है.

Present Continuous Tense में वाक्य बनाना

कोई कार्य जो वर्तमान में हो रहा है या चल रहा है, उसे दर्शाने के लिए Present Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है. हम Present Continuous Tense बनाने के लए verb के बाद ‘ing’ का प्रयोग करते हैं (verb + ing).

उदाहरण

Verb Verb + ing Verb के हिन्दी अर्थ 

Eat              Eat + ing = Eating खाना 
Sleep            Sleep + ing = Sleeping सोना    
    Play           Play + ing = Playing खेलना
 Work             Work + ing = Working काम करना 
Shout           Shout + ing = Shoutingचिल्लाना 
Cry             Cry + ing = Crying रोना

Present Continuous Tense में वाक्य बनाना.

Subject (करने वाला) Is/am/are Verb + ing Remaining sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

am sleeping. मैं सो रहा/ रही हूँ. 

Riya is buying mangoes. रिया आम खरीद रही है.

 He isplaying cricket. वह क्रिकेट खेल रहा है. 

They are watching movie. वे मूवी देख रहें हैं. 

She is Sitting there. वह वहाँ बैठी हैं.

 Father Is reading newspaper. पिताजी अख़बार पढ़ रहें हैं.

याद रखें : Present Continuous Tense में नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए is/am/are के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण:
Negative sentence हिन्दी में अर्थ 

I am not going to the school today. मैं आज स्कूल नहीं जा रही/ रहा. 

Anu is not talking to me. अनु मुझसे बात नहीं कर रही.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • अनु रिया से बातें कर रही है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Anu is talking to Riya.

Question and Answers

  • वह ऑफीस में काम कर रहा है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He is working in the office.

Question and Answers

  • मैं ईशा के साथ पार्क में खेल रही हूँ.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I am playing with Isha in the park.

Question and Answers

  • मेरा भाई स्कूल जा रहा है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- My brother is going to the school.

Question and Answers

  • मैं एक मूवी देख रही हूँ.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I am watching a movie.

Thank you

CHAPTER ENDS

Always, never, seldom जैसे शब्दों का प्रयोग

How is your new school, Rohan?     रोहन, तुम्हारा नया स्कूल कैसा है?

Good. I like it.    अच्छा है. मुझे पसंद है.

How do you go to school?     तुम स्कूल कैसे जाते हो?

My father often drops me.     मेरे पिता अक्सर मुझे छोड़ देते हैं.

Do you ever go late to school?    क्या तुम कभी देर से स्कूल जाते हो?

I rarely go late to school?    मैं कभी कभार ही देर से स्कूल जाता हूँ.

Where do you sit in the class?     तुम कक्षा में कहाँ बैठते हो?

I usually sit in front.    मैं आमतौर पर आगे बैठता हूँ.

Which language do you usually speak in class?     तुम क्लास में आमतौर पर कौन सी भाषा बोलते हो?

I always speak English.    मैं हमेशा अंग्रेजी बोलता हूँ.

Do your teachers ever get angry with you?     क्या तुम्हारे टीचर तुम पर कभी गुस्सा होते हैं?

No, my teachers never get angry with me.     नहीं, मेरे टीचर मुझ पर कभी गुस्सा नहीं होते.

Do you get good marks in the exam?    क्या तुम्हें परीक्षा में अच्छे अंक मिलते हैं?

Yes, I often get good marks.     हाँ, मुझे अक्सर अच्छे अंक मिलते हैं.

अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी क्या हैं?

अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी क्या हैं?

जो क्रिया विशेषण यह जानकारी दें की क्रिया कितनी बार होती है या हुई है उन्हें अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी कहते हैं.
उदाहरण: हमेशा    (Always), 
कभी कभी   (sometimes) 
आमतौर पर    (Usually), 
कभी नहीं    (Never).

अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी के प्रकार:

अड्वरब्स ऑफ डेफेनेट फ्रीक्वेन्सी:
ये क्रिया विशेषण घटना या क्रिया की सही गिनती बताते हैं.
ये वाक्य के शुरू में या अंत में प्रयोग होते हैं.
उदाहरण: हर दिन, एक बार, दो बार, तीन बार आदि
अड्वरब्स ऑफ इंडेफिनेट फ्रीक्वेन्सी :
ये क्रिया विशेषण घटना या क्रिया की सही गिनती नहीं बताते हैं.
ये वाक्य में मुख्य क्रिया से पहले प्रयोग होते हैं.
उदाहरण: हमेशा, कभी कभी, आमतौर पर. कभी नहीं आदि

उदहारण:

वह हमेशा समय पर कार्यालय पहुँचता है.
मैं कभी कभी बर्गर खाता हूँ.
हमने उसे कभी नहीं देखा है.
मैं आमतौर पर रात के खाने के बाद टहलने के लिए जाता हूँ.
हम हर महीने बिल का भुगतान करते हैं.
उसकी माँ हर रोज़ उसे स्कूल छोड़ती है.
कुछ और "अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी“
Words of Frequency Meaning 

Daily हर रोज़ 
Weekly हर हफ्ते 
Yearly हर साल 
Hourly हर घंटे 
Once एक बार 
Twice दो बार
 Thrice तीन बार 
Every Monday हर सोमवार 
On the first of every month हर महीने की पहली तारीख

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • रवि हमेशा देर से आता है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Ravi always comes late.

Question and Answers

  • वह पार्टियों में कभी नहीं जाता.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He never goes to the parties.

Question and Answers

  • वह कभी कभी गुस्सा हो जाती है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She sometimes gets angry.

Question and Answers

  • हमारा मैनेजर हर महीने रिपोर्ट चेक करता है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Our manager checks the report every month.

Question and Answers

  • मैं हफ्ते में एक बार बाहर खाना खाता हूँ|
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I eat out once a week.

Thank you


अधिकार दिखाना

Riya, can you help me sort out things?रीया, क्या तुम मुझे चीज़ें अलग करने में मदद कर सकती हो?

Sure. Whose candles are these?ज़रूर. यह मोमबत्तियाँ किसकी हैं?

They belong to Rahul.यह राहुल की हैं.

Give him his candles.उसे उसकी मोमबत्तियाँ दे दो.

Ok. Is this knife yours?अच्छा, क्या यह छुरी तुम्हारी है?

No, this is not mine.नहीं, यह मेरी नहीं है.

This is Priya’s knife. यह प्रिया की छुरी है.

This watch is mine.यह घड़ी मेरी है.

Ok. Whose books are these?अच्छा. ये किताबें किसकी हैं?

These books are ours.ये किताबें हमारी हैं.

Give the car keys to Rahul and Priya.कार की चाबियाँ राहुल और प्रिया को दे दो.

It is theirs. यह उनकी हैं.

Ok.अच्छा.

पोज़ेसिव अड्जेक्टिव्स – Possessive adjectives

पोज़ेसिव अड्जेक्टिव्स – Possessive adjectives

पोज़ेसिव अड्जेक्टिव्स संज्ञा से पहले प्रयोग होते हैं.
ये शब्द वस्तु या व्यक्ति पर अधिकार दिखाते हैं.

This is my bag. यह मेरा बैग है. 

I like your garden. मुझे तुम्हारा बगीचा पसंद है. 

His name is Sunil. उसका नाम सुनील है. 

This is her book. यह उसकी किताब है. 

Our house is big. हमारा घर बड़ा है. 

I like theirchildren. मुझे उनके बच्चे पसंद है.

पोज़ेसिव प्रोनाउन्स – Possessive pronouns

पोज़ेसिव प्रोनाउन्स भी किसी वस्तु या व्यक्ति पर अधिकार दिखाते हैं परंतु ये शब्द संज्ञा के साथ प्रयोग नहीं होते.
वाक्यों को पढ़ें और Possessive pronouns का प्रयोग समझे.

Is this your pen? Yes, this is mine. क्या यह तुम्हारी कलम है? हाँ, यह मेरी है.

 I have my phone. Where is yours? मेरे पास मेरा फोन है. तुम्हारा कहाँ है? 

I have my pen with me. Give Rahul his. मेरा पेन मेरे पास है. राहुल को उसका दे दो. 

This bag is hers. यह बैग उसका है. Ours is better. हमारा बेहतर है. 

Our train is on time. Theirs is late. हमारी ट्रेन वक़्त पर है. उनकी देर से है.

Possessive Adjectives       Possessive Pronouns

My son is a good chess player.   मेरा बेटा एक अच्छा शतरंज खिलाड़ी है. 
His phone is black. Mine is white. उसका फोन काला है. मेरा सफेद है. 
Your house is beautiful.  तुम्हारा घर सुंदर है. 
My father is a doctor. Yours is an engineer.     पिता डॉक्टर है. तुम्हारे इंजिनियर है. 
I have his phone number.    मेरे पास उसका फोन नंबर है. 
My car is red. His is black.    मेरी कार लाल है. उसकी काली है. 
Her name is Priya.     उसका नाम प्रिया है. 
My house is small. Hers is big.    मेरा घर छोटा है. उसका बड़ा है. 
This is our office.     यह हमारा ऑफीस है. 
Your office is in Delhi. Ours is in Noida.     तुम्हारा ऑफीस दिल्ली में है. हमारा नोएडा में है.
 She/ He has their address.     उसके पास उनका पता है. 
Our flight is delayed. Theirs is on time.     हमारी फ्लाइट विलंबित है. उनकी समय पर है.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मेरे पास उसका नंबर है.
  •  
  •  

Right Answer :- I have his number.

Question and Answers

  • यह मेरा लैपटॉप है. तुम्हारा कहाँ है?
  •  
  •  

Right Answer :- This is my laptop. Where is yours?

Question and Answers

  • क्या तुम्हारा भाई लेखक है?
  •  
  •  

Right Answer :- Is your brother a writer?

Question and Answers

  • हमारा घर छोटा है. उनका बड़ा है.
  •  
  •  

Right Answer :- Our house is small. Theirs is big.

Question and Answers

  • मेरे पास तुम्हारा नंबर नही है. क्या तुम्हारे पास मेरा है?
  •  
  •  

Right Answer :- I don’t have your number. Do you have mine?

Thank you


अपने मोहल्ले के बारे में बताना

Hello Deepikaहेलो दीपिका?

Hello Rohitहेलो रोहित.

Tell me about your neighbourhood.मुझे अपने मोहल्ले के बारे में बताओ.

Are there houses or apartments?क्या वहाँ मकान हैं या अपार्टमेंट हैं?

There are apartments.वहाँ अपार्टमेंट हैं.

Are there parks?क्या वहाँ पार्क हैं?

Yes, there is a big park.हाँ, वहाँ एक बड़ा पार्क है.

Does it have swings?क्या उसमें झूले हैं?

Yes, it has many swings for children.हाँ, उसमें बच्चों के लिए कई झूले हैं

Is there a market in your colony?क्या तुम्हारी कॉलोनी में बाज़ार है?

Yes, there is a big market which has many shops.हाँ, एक बड़ा बाज़ार है जिसमें कई दुकानें हैं.

Does it have a grocery store?क्या उसमें किराने की दुकान है?

Yes, it has a grocery store.   हाँ, उसमें किराने की दुकान है.

Is there a temple?     क्या वहाँ मंदिर है?

Yes, there is a temple which is very close to my home.हाँ, वहाँ एक मंदिर है जो मेरे घर के बहुत पास है.

Are there schools, hospitals and libraries?क्या वहाँ स्कूल, अस्पताल और पुस्तकालय हैं?

There is a school and a hospital but there isn't a library.वहाँ एक स्कूल और एक अस्पताल है, लेकिन पुस्तकालय नहीं है.

Is there a bus stop?क्या वहाँ बस स्टॉप है?

No, the bus stop is a kilometre away.नहीं, बस स्टॉप एक किलोमीटर की दूरी पर है.

That's really a good place!वह वास्तव में एक अच्छी जगह है!

Is there ‘, ‘Are there’, ‘Does it have’ का प्रयोग

‘Is there ‘, ‘Are there’, ‘Does it have’ का प्रयोग करके प्रश्न बनाना

ये सभी वस्तुओं के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.

“Is there” का प्रयोग करके प्रश्न बनाना

यह केवल एक वस्तु (एकवचन) के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है.
उदाहरण:
क्या इस होटल में कोई खाली कमरा है?
क्या बॉक्स में पेंसिल है?

“Are there” का उपयोग करके प्रश्न बनाना

यह कई वस्तुओं (बहुवचन) के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है.
उदाहरण:
क्या इस होटल में खाली कमरे हैं?
क्या बॉक्स में पेन्सिलें हैं?

“Does it have” का उपयोग करके प्रश्न बनाना

यह उन वस्तुओं के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है जिनका परिचय पहले दिया जा चुका हो.
यह एकवचन और बहुवचन दोनों के लिए प्रयोग होता है|
उदाहरण:
तुम्हारा घर बहुत बड़ा है. क्या उसमें/ इसमें स्विम्मिंग पूल है?
क्या इसमें/उसमें बगीचा है?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • क्या फर्श पर कालीन है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Is there a carpet on the floor?

Question and Answers

  • क्या तालाब में बतख हैं?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Are there ducks in the pond?

Question and Answers

  • क्या बोतल में पानी है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Is there water in the bottle?

Question and Answers

  • तुम्हारा स्कूल बहुत छोटा है. क्या इसमें खेल का मैदान है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Your school is very small. Does it have a playground?

Question and Answers

  • क्या टोकरी में फल हैं?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Are there fruits in the basket?

Thank you


किसी जगह का वर्णन करना

Where do you work?तुम कहाँ काम करती हो?

I work at ‘City Hospital’.मैं 'सिटी हॉस्पिटल' में काम करती हूँ.

Is it a big hospital?कहाँ वह बड़ा अस्पताल है?

Yes, there are more than 200 employees.हाँ, वहाँ 200 से अधिक कर्मचारी हैं.

There are 30 doctors and 15 surgeons.वहाँ 30 डॉक्टर और 15 सर्जन हैं.

What facilities are given to the patients?वहाँ रोगियों को क्या सुविधाएँ दी जाती हैं?

There is a huge reception area with 10 counters to help patients.वहाँ एक विशाल स्वागत कक्ष है जिसमें रोगियों की मदद करने के लिए 10 काउंटर हैं.

It has a seating capacity of over 100 people. उसमें 100 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है.

Tell me more about your hospital.मुझे अपने अस्पताल के बारे में और बताओ.

It has 10 operation theatres and 5 laboratories with the latest equipment.उसमें नवीनतम उपकरणों के साथ 10 ऑपरेशन थियेटर और 5 प्रयोगशालाएं हैं.

There are large wards.वहाँ बड़े बड़े रोगीकक्ष हैं.

There is a waiting room on every floor with a television.वहाँ हर मंज़िल पर एक प्रतीक्षालय है जिसमें टीवी लगा हुआ है.

There is a large canteen on the ground floor.ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ी कैंटीन है.

I like working there.मुझे वहाँ काम करना पसंद है.

There is’, ‘there are’ और ‘It has’ वर्तमान काल

There is’, ‘there are’ और ‘It has’ वर्तमान काल में सकारात्मक शब्द हैं.

There is There are It has यह एक ही वस्तु का उल्लेख करने के लिए प्रयोग किया जाता है| यह दो या अधिक वस्तुओं का उल्लेख करने के लिए प्रयोग किया जाता है. यह उन वस्तुओं के बारे में बात करने के लिए प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में पहले बताया जा चुका है यह केवल एकवचन के साथ प्रयोग किया जाता है. यह केवल बहुवचन के साथ प्रयोग किया जाता है. यह एकवचन और बहुवचन दोनों के साथ प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण

There is There are It has There is a house. There are many houses. This is my house. It has many rooms. It has a garden. एक घर है.
वहाँ एक घर है.
 कई मकान हैं.
वहाँ कई मकान हैं.
 यह मेरा घर है. इसमें कई कमरे हैं. इसमें एक बगीचा है. 
There is a book. There are five books. This is a story book. It has many interesting stories. एक किताब है,
वहाँ एक किताब है.
 पाँच किताबें हैं.
वहाँ पाँच किताबें हैं.
 यह एक कहानी की किताब है. इसमें कई रोचक कहानियाँ हैं.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • फ्रिज में मक्खन है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- There is butter in the fridge.

Question and Answers

  • बैग में कपड़े हैं.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- There are clothes in the bag.

Question and Answers

  • उसका घर बहुत बड़ा है. उसमें कई कमरे हैं.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Her/ His house is very big. It has many rooms.

Question and Answers

  • यह एक बड़ी इमारत है. इसमें कई ऑफीस हैं.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- It is a big building. It has many offices.

Question and Answers

  • एक साल में 52 हफ्ते होते हैं.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- There are 52 weeks in a year.

Question and Answers

  • घर के सामने एक कार है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- There is a car in front of the house.

Thank you


दैनिक दिनचर्या

Hello Riya, tell me about your daily routine.      हेलो रिया, मुझे अपने दैनिक दिनचर्या के बारे में बताओ.

Hello Anuj, what do you want to know?      हेलो अनुज, तुम क्या जानना चाहते हो?

When do you wake up?       तुम कब जागती हो?.

I wake up at 8 in the morning.       मैं सुबह 8 बजे जागती हूँ.

Then I take a bath and get ready for office.     फिर मैं स्नान करती हूँ और ऑफिस के लिए तैयार होती हूँ.

When do you have breakfast?     तुम नाश्ता कब करती हो?

I have breakfast after getting ready for office.     मैं ऑफिस के लिए तैयार होने के बाद नाश्ता करती हूँ.

What do you have for breakfast?     तुम नाश्ते में क्या खाती हो?

I have porridge for breakfast.      मैं नाश्ते में दलिया खाती हूँ.

Where is your office?      तुम्हारा ऑफीस कहाँ है?

My office is in Noida.      मेरा ऑफीस नोएडा में है.

When does your office shift start?     तुम्हारी ऑफीस की शिफ्ट कब शुरू होती है?

My office shift starts at 10.30 am.      मेरे ऑफीस की शिफ्ट 10.30 बजे शुरू होती है.

How do you go to office?      तुम ऑफिस कैसे जाती हो?

I go to office by my car.       मैं अपनी कार से ऑफीस जाती हूँ.

When do you return home?      तुम घर कब लौटती हो?

I return home at 8 pm.      मैं 8 बजे घर लौटती हूँ.

Thanks for the information.    जानकारी के लिए धन्यवाद.

सामान्य वर्तमान काल में ‘WH शब्द’ का प्रयोग

सामान्य वर्तमान काल में ‘WH शब्द’ का प्रयोग

WH शब्द हैं : क्या, कहाँ, क्यों, कौन, कब और कैसे.
WH शब्द का प्रयोग सामान्य वर्तमान काल में ‘is’, ‘are’, ‘am’, ‘do’, ‘does’ के साथ किया जाता है.

WH शब्दों का प्रयोग ‘is’, ‘are’, ‘am’ के साथ

‘Is’, ‘are’, ‘am’ का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल नहीं करते.

WH words (WH शब्द) Helping Verbs (सहायक क्रिया) Subject (करने वाला) Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ) 

How is she? वह कैसी है? 

Who are they? वे कौन हैं? 

What is your name? तुम्हारा नाम क्या है?

‘WH’ शब्दों का प्रयोग ‘do’ और ‘does’ के साथ

‘Do’, ‘does’ का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल करते हैं.

WH words (WH शब्द) Helping Verbs (सहायक क्रिया) Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ) 

Where do they live? वे कहाँ रहते है? 

What do you do? तुम क्या करते हो? 

Where does RohanWork? रोहन कहाँ काम करता है?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • सीमा कहाँ है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Where is Seema?

Question and Answers

  • वे कौन हैं?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Who are they?

Question and Answers

  • तुम घर कैसे जाते हो?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- How do you go home?

Question and Answers

  • तुम्हारा घर कहाँ है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Where is your house?

Question and Answers

  • तुम कैसे हो?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- How are you?

Thank you


आपका परिवार

Hello Riya, are you busy?   हेलो रिया, क्या तुम व्यस्त हो?

I want to ask you about your family.     मैं तुमसे तुम्हारे परिवार के बारे में पूछना चाहता हूँ.

Hello Anuj, I am not busy.      हेलो अनुज, मैं व्यस्त नहीं हूँ.

You can ask me whatever you want to know.      जो भी तुम जानना चाहते हो तुम मुझसे पूछ सकते हैं.

Is your father a doctor?       क्या तुम्हारे पिताजी डॉक्टर हैं?

Yes, he is a doctor.     हाँ, वह डॉक्टर हैं.

Is your mother a lawyer?     क्या तुम्हारी माताजी वकील हैं?

Yes, she is a lawyer.     हाँ. वह वकील हैं.

Do you have any brothers or sisters?    क्या तुम्हारे कोई भाई या बहन है?

Yes, I have a younger brother.    हाँ, मेरा एक छोटा भाई है.

Does he go to school?     क्या वह स्कूल जाता है?

Yes, he studies in ‘Kendriya Vidyalaya’.      हाँ, वह केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ता है.

Is there anyone else in your family?      क्या तुम्हारे परिवार में कोई और है?

Yes, my grandparents are also a part of our family.     हाँ, मेरे दादा - दादी भी हमारे परिवार का एक हिस्सा हैं.

Do they live with you?     क्या वे तुम्हारे साथ रहते हैं?

Yes, they live with us.     हाँ. वह हमारे साथ रहते हैं.

Ok. Thanks for the information.    ठीक है. जानकारी के लिए धन्यवाद.

सरल प्रश्न में Is/Am/Are का प्रयोग

सरल प्रश्न में Is/Am/Are का प्रयोग

Is, are , am का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल नहीं करते है.
जब आपको सरल प्रश्न पूछने हो जिसका जवाब हाँ या ना हो तब Is, are , am, का प्रयोग करें.
Is / Are/ Am का चयन Subject/Doer (करने वाला)पर निर्भर करता है.

सरल प्रश्न के उदाहरण - Is/Am/Are का उपयोग करते हुए

Is/Are/Am Subject (करने वाला) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Meaning in Hindi (हिन्दी में अर्थ) 

Is She/He/It happy? क्या वह खुश है? 

Are You/They/We happy? क्या तुम खुश हो ?/क्या वे खुश हैं ?/क्या हम खुश हैं ?

Am late? क्या मैं लेट हूँ?

सरल प्रश्न में Do/Does का प्रयोग

Do/Does का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल करते है.
जब आपको सरल प्रश्न पूछने हो जिसका जवाब हाँ या ना हो तब Do, Does का प्रयोग करें.
Is / Are/ Am का चयन Subject/Doer (करने वाला)पर निर्भर करता है.

सरल प्रश्न के उदाहरण Do/Does का उपयोग करते हुए

Do/Does Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

Do they play tennis? क्या वे टेनिस खेलते हैं? 

Does he write Poems? क्या वह कवितायें लिखता है?

 Does She live In New York? क्या वह न्यूयॉर्क में रहती है? 

Do You have a pen? क्या तुम्हारे पास पेन है?