Sunday, August 5, 2018

प्रिपोज़िशन – Prepositions

प्रिपोज़िशन – Prepositions

अँग्रेज़ी व्याकरण मे प्रिपोज़िशन एक शब्द है जो संज्ञा या सर्वनाम से पहले आता है और एक शब्द को दूसरे शब्द से जोड़ता है.

प्रिपोज़िशन ऑफ प्लेस – Prepositions of place

Preposition of place का प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु का स्थान बताने के लिए होता है.
हमने अब तक निम्नलिखित Preposition of place सीखे हैं. यह संपूर्ण सूची नहीं है.
In
On
Under
Below
Above
Beside
Inside

प्लेस प्रिपोज़िशन्स और उनके अर्थ

Beside बगल में In अंदर/ में Under नीचे On पर/ उपर Inside के अंदर Above के अपर Below के नीचे

उदाहरण

She stays beside my house. वह मेरे घर के बगल में रहती है.

 Fruits are in the refrigerator. फल रेफ्रिजरेटर के अंदर हैं. 
The ball is under the table. गेंद मेज़ के नीचे है. 
The books are on the shelf. किताबें शेल्फ पर रखी हैं.

उदाहरण

The tickets are inside the drawer. टिकट दराज़ के अंदर हैं. 
The helicopter is flying above the house. हेलिकॉप्टर घर के उपर उड़ रहा है. 
The switch board is below the painting. स्विच बोर्ड चित्र के नीचे है.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • डस्टबिन मेज़ के नीचे है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- The dustbin is under the table.

Question and Answers

  • शीशा वॉशबेसिन के उपर है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- The mirror is above the washbasin.

Question and Answers

  • टेलिफोन बिस्तर के बगल में है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- The telephone is beside the bed.

Question and Answers

  • लैपटॉप मेज़ पर है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Laptop is on the table.

Question and Answers

  • किताबें बैग के अंदर है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- The books are in the bag.

Thank you


No comments:

Post a Comment