Sunday, August 5, 2018

अंग्रेजी में समय बताना

Rahul, what time is it?राहुल, क्या समय हो रहा है?

It is ten minutes past nine.नौ बजकर दस मिनट हुए हैं.

At what time is the English class?अँग्रेज़ी की कक्षा कितने बजे है?

The English class is at half past 9.अँग्रेज़ी की कक्षा साढ़े नौ बजे है.

Ok. At what time is your music class?अच्छा. तुम्हारी संगीत की कक्षा कितने बजे है?

It is at a quarter past 5 in the evening.वह शाम को सवा पाँच बजे है.

Do you know that there’s a football match today?क्या तुम जानती हो कि आज फुटबॉल का मैच है?

At what time is the match?मैच कितने बजे है?

The match is at 3 pm.मैच 3 बजे है.

But I have an appointment with a doctor at quarter to 3.लेकिन पौने 3 बजे मेरी डॉक्टर के साथ अपॉइन्ट्मन्ट है.

You can watch the repeat telecast of the match at 8 in the evening.तुम शाम को 8 बजे मैच का पुनः प्रसारण देख सकती हो.

Ok. Thanks for the information.ठीक है. जानकारी के लिए धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment