Sunday, August 5, 2018

सामान्य भूतकाल व अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग

सामान्य भूतकाल व अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग

पिछले वार्तालाप में आपने Simple Past Tense और Past Continuous Tense - दोनों के वाक्य सुनें.


Simple Past Tense उन कार्यों के बारे में बात करने के लए प्रयोग किया जाता है जो अतीत में हो चुकी हैं.


Past Continuous Tense उन कार्यों के बारे में बात करने के लए प्रयोग किया जाता है जो अतीत में प्रगति में थे.

PAST CONTINUOUS + SIMPLE PAST GRAMMAR RULE

जब हम एक ही वाक्य में इन दोनों रूपों (Past Continuous & Simple Past) का उपयोग करते हैं,


तब हम:
Past Continuous का उपयोग: अतीत में चल रहे कार्य के बारे में बताने के लए करते हैं


और
Simple Past का उपयोग: अतीत में पूरे हो चुके कार्य के बारे में बताने के लिए करते हैं.

Simple Past Tense और Past Continuous Tense में अंतर

क्रिया जो अतीत में हो चुकी हैं क्रिया जो अतीत में प्रगति में थी Simple Past + Past Continuous 

I played football. मैंने फुटबॉल खेला.
 I was playing football. मैं फुटबॉल खेल रहा था. 
I was playing football when it started to rain. जब बारिश शुरू हुई तब मैं फुटबॉल खेल रहा था. 
They came home.  वे घर आए.
 They were coming home.  वे घर आ रहे थे. 
I was watching a movie when you came home.  जब तुम घर आए तब मैं एक मूवी देख रहा था. 
He met her.  वह उससे मिला. 
He was meeting her.   मुझे उससे मिल रहा था.
 I was taking shower when you called me.    जब तुमने मुझे फोन किया तब मैं स्नान कर रहा था.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैने कल एक घड़ी खरीदी थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I bought a watch yesterday.

Question and Answers

  • वह अपने सहेली के घर पे थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She was at her friend's house.

Question and Answers

  • वह एक कविता पढ़ रही थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She was reading a poem.

Question and Answers

  • मैं एक पत्र लिख रही थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I was writing a letter.

Question and Answers

  • उसने मुझे अँग्रेज़ी बोलना सिखाया था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He/ she taught me to speak English.

Thank you


No comments:

Post a Comment