Sunday, August 5, 2018

Past Continuous Tense

Past Continuous Tense में प्रश्‍न

Past Continuous Tense का प्रयोग अतीत में हो रहे किसी कार्य के बारे में बताने के लिए किया जाता है| इसमें क्रिया के होने के वक़्त का वर्णन करना अनिवार्य नहीं है|
Past Continuous Tense में ‘was’/ ‘were’ और ‘WH words’. के प्रयोग से प्रश्‍न बनाए जा सकते हैं.
Past Continuous Tense में नकारात्मक प्रश्‍न बनाने के लए ‘was’/ ‘were’ के बाद ‘not’ लगाया जाता है – was not (wasn’t), were not (weren’t).

Past Continuous Tense में सकारात्मक और नकारात्मक प्रश्‍न बनाना ‘was’ और ‘were’ के प्रयोग से

Was/ were/wasn’t/weren’t Subject (कर्ता) क्रिया + ing शेष वाक्य Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ)

 Was he playing football? क्या वह फुटबॉल खेल रहा था? 
Were they studying in the morning? क्या वह सुबह पढ़ रहे थे? 
Wasn’t she talking to him? क्या वह उससे बात नहीं कर रही थी? 
Weren’t they watching the match? क्या वे मैच नहीं देख रहे थे?

Past Continuous Tense में सकारात्मक और नकारात्मक प्रश्‍न बनाना ‘WH Words’ के प्रयोग से

WH words Was/Were/Wasn’t / weren’t Subject (कर्ता) क्रिया + ing शेष वाक्य Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

What was he doing there? वह वहाँ क्या कर रहा था? 
Where were they going? वे कहाँ जा रहे थे? 
When were they coming? वे कब आ रहे थे?
How was she working there? वह वहाँ काम कैसे कर रही थी? 
Why weren’t they going to the college? वे कॉलेज क्यों नहीं जा रहे थे? 
Who wasn’t singing the song? गाना कौन नहीं गा रहा था?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • क्या रवि स्कूल जा रहा था?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Was Ravi going to the school?

Question and Answers

  • वे वहाँ क्यों बैठे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Why were they sitting there?

Question and Answers

  • क्या तुम उससे बात कर रहे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Were you talking to him?

Question and Answers

  • क्या बच्चे सड़क पर खेल रहे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Were the children playing on the road?

Question and Answers

  • वे क्यों जा रहे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Why were they going?

Thank you


No comments:

Post a Comment