Sunday, August 5, 2018

विनम्र भाव

Hello, is this King’s Burger?हेलो, क्या यह किंग्स बर्गर है?

Yes, would you like to place an order?हाँ, क्या आप ऑर्डर देना चाहेंगें?

Yes, I would like to have two vegetarian burgers and one Coke.हाँ, मैं दो शाकाहारी बर्गर और एक कोक लेना चाहूँगी.

Could you add extra cheese to the burgers?क्या आप बर्गर मे एक्सट्रा चीज़ डाल सकते है?

Yes, sure.हाँ, ज़रूर.?

Would you like to try our new Jumbo burger?क्या आप हमारा नया जंबो बर्गर चखना पसंद करेंगीं?

No, thanks.नहीं, शुक्रिया

May I have your phone number please?क्या मैं आपका फोन नंबर ले सकता हूँ?

It is 0944983298.यह 0944983298 है.

Madam, Is your address House number 321 sector 16?मेडम, क्या आपका पता हाउस नंबर 321 सेक्टर 16 है?

Yes, that’s right.हाँ, वह सही है.

Your order will be delivered in 30 minutes.आपका ऑर्डर 30 मिनट में पहुँच जाएगा.

Thank you for calling King’s Burger.किंग्स बर्गर मे फोन करने के लिए धनयवाद.

विनम्रता से प्रश्न पूछना

विनम्रता से प्रश्न पूछना

जब आप सामने वाले व्यक्ति को विनम्रता से कुछ पूछना चाहते हो, तब आप ‘Would you’, ‘Could you’, ‘May I’ का प्रयोग करेंगें.


Questions प्रश्न 
Could you help me please? क्या आप मेरी मदद करेंगें?
 Would you like to drink water? क्या आप पानी पीना पसंद करेंगें? 
Would you like to have tea? क्या आप चाय लेना पसंद करेंगें? 
May I have your ticket please? क्या मैं आपकी टिकट ले सकता हूँ?

विनम्रता से निवेदन करना

जब आप सामने वाले व्यक्ति को विनम्रता से निवेदन करना चाहते हो, तब आप ‘I would like’ का प्रयोग करेंगें


Questions प्रश्न 
I would like to eat at home. मैं घर पर खाना पसंद करूँगी / करूँगा. 
I would like to eat South Indian. मैं साउत इंडियन खाना पसंद करूँगी/ करूँगा. 
I would like to eat at eight. मैं आठ बजे खाना पसंद करूँगी/ करूँगा. 
I would like to have coffee. मैं कॉफी लेना पसंद करूँगी/ करूँगा.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • क्या आप टीवी देखना पसंद करेंगें?
  •  
  •  

Right Answer :- Would you like to watch TV?

Question and Answers

  • मैं पानी लेना पसंद करूंगीं.
  •  
  •  

Right Answer :- I would like to have water.

Question and Answers

  • क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ?
  •  
  •  

Right Answer :- May I help you?

Question and Answers

  • मैं पास्ता लेना पसंद करूँगा.
  •  
  •  

Right Answer :- I would like to have pasta.

Question and Answers

  • क्या मैं आपका फोन नंबर ले सकता हूँ?
  •  
  •  

Right Answer :- May I have your phone number?

Thank you


will और “WH words” का प्रयोग

What will you do on the weekend?तुम सप्ताहांत पर क्या करोगी?

I will go to watch a movie with my elder brother.मैं अपने बड़े भाई के साथ एक मूवी देखने जाउंगी.

Ok. Which movie will you watch?अच्छा. तुम कौनसी मूवी देखोगी?

I will watch Harry Potter.मैं हैरी पॉटर देखूँगी.

I also want to watch that movie.मैं भी वह मूवी देखना चाहता हूँ.

Will you come with us?क्या तुम हमारे साथ आओगे?

I will be very happy if we all go together.अगर हम सब साथ जाएँ तो मुझे बहुत खुशी होगी.

Thank you. Will you go on Sunday?धन्यवाद. क्या तुम रविवार को जाओगी?

Yes. We will go on Sunday.हाँ. हम रविवार को जाएँगे.

Ok. I will come with you.अच्छा. मैं तुम्हारे साथ चलूंगा.

But where will we go to watch the movie?पर हम मूवी देखने कहाँ जाएँगे?

We will go to Satyam Cinema.हम सत्यम सिनेमा चलेंगे.

Ok, see you on Sunday.ठीक है. रविवार को मिलते हैं.

प्रश्न बनाना ‘will’ का प्रयोग करके

सामान्य भविष्य काल में सरल प्रश्न बनाना ‘will’ का प्रयोग करके

‘Will’ का प्रयोग भविष्य काल में सरल प्रश्न पूछने के लिए होता है जिसका जवाब “हाँ या ना” हो.
Will Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 

Answer in ‘Yes’ (‘हाँ’ में उत्तर)
 Answer in ‘No’ (‘ना’ में उत्तर) 

Will you learn English? क्या तुम अँग्रेज़ी सीखोगे/ सीखोगी? Yes, I will. No, I will not (won’t). 
Will they reach on time? क्या वो समय पर पहुँच जाएँगे? Yes, they will. No, they won’t.

सामान्य भविष्य काल में सूचनात्मक प्रश्न बनाना ‘WH Words’ का प्रयोग करके

हम सामान्य भविष्य काल में सूचनात्मक प्रश्न बनाने के लिए ‘WH Words’ का प्रयोग करते हैं.
‘WH Words’ हैं - What, Why, Where, Who, When and How.
WH word Will Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 

When will he get up? वो कब उठेगा?

 Where will you go on holidays? तुम छुट्टियों में कहाँ जाओगे/ जाओगी?
 Why will she come late? वह देर से क्यों आएगी? 
What will you do there? तुम वहाँ क्या करोगे/ करोगी? 
Who will make the tea? चाय कौन बनाएगा/ बनाएगी? 
How will it taste? इसका स्वाद कैसा होगा?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैं कब बाज़ार जाउंगी?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- When will I go to the market?

Question and Answers

  • क्या मैं अंग्रेज़ी सीखूँगी?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Will I learn English?

Question and Answers

  • तुम वहाँ क्या करोगे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- What will you do there?

Question and Answers

  • स्नेहा कहाँ जाएगी?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Where will Sneha go?

Question and Answers

  • क्या तुम आज मूवी देखोगे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Will you watch movie today?

Thank you


will/ will not का प्रयोग

What are you doing?तुम क्या कर रही हो?

I am taking care of the plants.मैं पौधों की देखभाल कर रही हूँ.

Ok. I will help you.अच्छा. मैं तुम्हारी मदद करूँगा.

I will water the plants now.मैं अभी पौधों में पानी डालूंगी.

You can help me with it.तुम उसमें मेरी मदद कर सकते हो.

Ok. Which plants are there in your garden?अच्छा. तुम्हारे बगीचे में कौन से पौधें हैं?

There are rose plants in my garden now.मेरे बगीचे में अभी गुलाब के पौधें हैं.

I will also grow sunflowers soon.मैं जल्द ही सूरजमुखी भी उगाउंगी.

Why don’t you grow fruit trees?तुम फल के पेड़ क्यों नहीं उगाती?

I will not grow fruit trees because they will take many years to mature.मैं फल के पेड़ नहीं उगाउंगी क्यूँकि वे बड़े होने में बहुत साल लेंगे.

I will grow a mango tree in my garden.मैं अपने बगीचे में एक आम का पेड़ उगाउंगा.

Why?क्यूँ?

Mango is my favourite fruit.आम मेरा सबसे प्रिय फल है.

I will grow a mango tree so that I can eat mangoes throughout the year.मैं आम का पेड़ उगाउंगा जिससे की मैं पूरे साल आम खा सकूँ.

I will also eat the mangoes from your tree.मैं भी तुम्हारे पेड़ के आम खाऊँगी.

Fine, I am going home now.ठीक है. मैं अभी घर जा रहा हूँ.

Ok. I will meet you in school tomorrow.अच्छा. मैं तुमसे कल स्कूल में मिलूंगी.


सामान्य भविष्य काल में ‘will’ का प्रयोग

सामान्य भविष्य काल में ‘will’ का प्रयोग

सामान्य भविष्य काल में होने वाली किसी भी घटना के बारे में बताने के लिए "Will" का प्रयोग किया जाता है.
"Will" का प्रयोग सामान्य भविष्य काल में सकारात्मक वाक्य बनाने के लए किया जाता है.

उदाहरण (सकारात्मक वाक्य)

Subject (करने वाला) Will Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 

will help you. मैं तुम्हारी मदद करूँगा / करूँगी. 
He will go to the office. वह ऑफीस जाएगा. 
You will be late. तुम्हे देर हो जाएगी.

- सामान्य भविष्य काल में ‘will not’ का प्रयोग

सामान्य भविष्य काल में होने वाली किसी भी घटना के बारे में बताने के लिए ‘Will not’ का प्रयोग किया जाता है.
सामान्य भविष्य काल में नकारात्मक वाक्य बनाने के लए ‘Will not’ का प्रयोग किया जाता है.

उदाहरण (नकारात्मक वाक्य)

Subject (करने वाला) Will not (won’t) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ)

 will not help you. मैं तुम्हारी मदद नहीं करूँगा / करूँगी. 
He won’t go to the office. वह ऑफीस नहीं जाएगा. 
You will not be late. तुम्हे देर नहीं होगी.

याद रखें : सामान्य भविष्य काल में ‘will’ या ‘will not’ के साथ क्रिया के base form का प्रयोग किया जाता है.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैं बाज़ार जाउंगी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I will go to the market.

Question and Answers

  • मैं अंग्रेज़ी सीखूँगी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I will learn English.

Question and Answers

  • मैं आज स्कूल नहीं जाउंगा.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I will not go to the school today.

Question and Answers

  • स्नेहा कल आएगी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Sneha will come tomorrow.

Question and Answers

  • मैं आज मूवी नहीं देखूँगा.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I will not watch movie today.

Thank you


सामान्य भूतकाल व अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग

Hello Riya, how are you?हेलो रिया, तुम कैसी हो?

Hello Anuj, I am fine.हेलो अनुज, मैं ठीक हूँ.

Where were you yesterday?तुम कल कहाँ थे?

I was at a friend’s house.मैं एक दोस्त के घर पर था.

I called up your house yesterday.मैने कल तुम्हारे घर पर फ़ोन किया था.

I was on the way when you were calling me.जब तुम मुझे फ़ोन कर रही थी तब मैं रास्ते में था.

Why didn’t you call me on my mobile?तुमने मुझे मेरे मोबाइल पर फ़ोन क्यों नहीं किया?

I forgot your mobile number.मैं तुम्हारा मोबाइल नंबर भूल गई थी.

What were you doing at your friend’s house?तुम अपने दोस्त के घर पर क्या कर रहे थे?

We were watching the new ‘Harry Potter’ movie together.हम एक साथ नई 'हैरी पॉटर' मूवी देख रहे थे.

We also played cricket in his garden.हम उसके बगीचे में क्रिकेट भी खेले.

Did you enjoy the movie and the cricket?क्या तुमने मूवी और क्रिकेट का आनंद लिया?

The movie was very good.फिल्म बहुत अच्छी थी..

But I didn’t enjoy playing cricket.पर मुझे क्रिकेट खेलने का आनंद नहीं आया.

Why?क्यों?

It started to rain when we were playing.जब हम खेल रहे थे तब बारिश शुरू हो गयी

Ok. But I am happy that you liked the movie.अच्छा. पर मैं खुश हूँ कि तुम्हे मूवी पसंद आई.

Yes, it was also the last movie of this series.हाँ, यह इस श्रृंखला की आखिरी मूवी भी थी.

I watched this movie last week and liked it a lot.मैंने पिछले हफ्ते ये मूवी देखी और मुझे बहुत पसंद आई.


सामान्य भूतकाल व अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग

सामान्य भूतकाल व अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग

पिछले वार्तालाप में आपने Simple Past Tense और Past Continuous Tense - दोनों के वाक्य सुनें.


Simple Past Tense उन कार्यों के बारे में बात करने के लए प्रयोग किया जाता है जो अतीत में हो चुकी हैं.


Past Continuous Tense उन कार्यों के बारे में बात करने के लए प्रयोग किया जाता है जो अतीत में प्रगति में थे.

PAST CONTINUOUS + SIMPLE PAST GRAMMAR RULE

जब हम एक ही वाक्य में इन दोनों रूपों (Past Continuous & Simple Past) का उपयोग करते हैं,


तब हम:
Past Continuous का उपयोग: अतीत में चल रहे कार्य के बारे में बताने के लए करते हैं


और
Simple Past का उपयोग: अतीत में पूरे हो चुके कार्य के बारे में बताने के लिए करते हैं.

Simple Past Tense और Past Continuous Tense में अंतर

क्रिया जो अतीत में हो चुकी हैं क्रिया जो अतीत में प्रगति में थी Simple Past + Past Continuous 

I played football. मैंने फुटबॉल खेला.
 I was playing football. मैं फुटबॉल खेल रहा था. 
I was playing football when it started to rain. जब बारिश शुरू हुई तब मैं फुटबॉल खेल रहा था. 
They came home.  वे घर आए.
 They were coming home.  वे घर आ रहे थे. 
I was watching a movie when you came home.  जब तुम घर आए तब मैं एक मूवी देख रहा था. 
He met her.  वह उससे मिला. 
He was meeting her.   मुझे उससे मिल रहा था.
 I was taking shower when you called me.    जब तुमने मुझे फोन किया तब मैं स्नान कर रहा था.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैने कल एक घड़ी खरीदी थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I bought a watch yesterday.

Question and Answers

  • वह अपने सहेली के घर पे थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She was at her friend's house.

Question and Answers

  • वह एक कविता पढ़ रही थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She was reading a poem.

Question and Answers

  • मैं एक पत्र लिख रही थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I was writing a letter.

Question and Answers

  • उसने मुझे अँग्रेज़ी बोलना सिखाया था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He/ she taught me to speak English.

Thank you


आप क्या कर रहे थे?

Hello Raviहेलो रवि

Hi Swatiहेलो स्वाती

What were you doing yesterday?तुम कल क्या कर रहे थे?

I was watching a film about Mahatma Gandhi.मैं महात्मा गाँधी के बारे में एक फिल्म देख रहा था.

That sounds interesting.यह सुनने मे दिलचस्प लगता है.

Tell me more about it.मुझे उसके बारे में और बताओ.

The film started with his non violent protest in South Africa after he was thrown off the train.फिल्म उनको दक्षिण अफ्रीका में एक ट्रेन से निकालने के बाद के उनके अहिंसात्मक विरोध से शुरू हुई

Was he travelling without a ticket?क्या वो बिना टिकिट के यात्रा कर रहे थे?

No, he wasn’t travelling without a ticket.नहीं वो बिना टिकेट के यात्रा नहीं कर रहे थे|

He was thrown off as he was travelling in the First class compartment.उनको निकाला गया क्योंकि वो प्रथम श्रेणी के कॉमपार्टमेंट में यात्रा कर रहे थे|

Indians were not allowed to travel in the first class compartments.भारतीयों को प्रथम श्रेणी के कॉमपार्टमेंट में यात्रा करने की अनुमति नहीं थी

What was he protesting against?वह किसके खिलाफ विरोध कर रहे थे ?

He was protesting against the unfair laws for Indians living in South Africa.बाद में वो भारत आए और अँग्रेज़ों से उसकी आज़ादी के लिए लड़े.

Later, he came to India and fought for its independence from the British.बाद में वो भारत आए और अँग्रेज़ों से उसकी आज़ादी के लिए लड़े.

Who was supporting him in India?भारत में उनका समर्थन कौन कर रहा था?

Millions of Indians were supporting him and after a lot of struggle, India got independence.लाखों भारतीय उनका समर्थन कर रहे थे और काफ़ी संघर्ष के बाद भारत को आज़ादी मिली.

He was assassinated in 1948.1948 में उनकी हत्या कर दी गयी.

What was he doing when he was assassinated?वो क्या कर रहे थे जब उनकी हत्या की गयी?

He was going to meet his followers after the evening prayer.वो शाम की प्रार्थना के बाद अपने प्रशंसकों से मिलने जा रहे थे.

The film is quite interesting.फिल्म काफ़ी दिलचस्प है.

I should watch it.मुझे देखनी चाहिए.

Past Continuous Tense

Past Continuous Tense में प्रश्‍न

Past Continuous Tense का प्रयोग अतीत में हो रहे किसी कार्य के बारे में बताने के लिए किया जाता है| इसमें क्रिया के होने के वक़्त का वर्णन करना अनिवार्य नहीं है|
Past Continuous Tense में ‘was’/ ‘were’ और ‘WH words’. के प्रयोग से प्रश्‍न बनाए जा सकते हैं.
Past Continuous Tense में नकारात्मक प्रश्‍न बनाने के लए ‘was’/ ‘were’ के बाद ‘not’ लगाया जाता है – was not (wasn’t), were not (weren’t).

Past Continuous Tense में सकारात्मक और नकारात्मक प्रश्‍न बनाना ‘was’ और ‘were’ के प्रयोग से

Was/ were/wasn’t/weren’t Subject (कर्ता) क्रिया + ing शेष वाक्य Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ)

 Was he playing football? क्या वह फुटबॉल खेल रहा था? 
Were they studying in the morning? क्या वह सुबह पढ़ रहे थे? 
Wasn’t she talking to him? क्या वह उससे बात नहीं कर रही थी? 
Weren’t they watching the match? क्या वे मैच नहीं देख रहे थे?

Past Continuous Tense में सकारात्मक और नकारात्मक प्रश्‍न बनाना ‘WH Words’ के प्रयोग से

WH words Was/Were/Wasn’t / weren’t Subject (कर्ता) क्रिया + ing शेष वाक्य Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

What was he doing there? वह वहाँ क्या कर रहा था? 
Where were they going? वे कहाँ जा रहे थे? 
When were they coming? वे कब आ रहे थे?
How was she working there? वह वहाँ काम कैसे कर रही थी? 
Why weren’t they going to the college? वे कॉलेज क्यों नहीं जा रहे थे? 
Who wasn’t singing the song? गाना कौन नहीं गा रहा था?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • क्या रवि स्कूल जा रहा था?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Was Ravi going to the school?

Question and Answers

  • वे वहाँ क्यों बैठे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Why were they sitting there?

Question and Answers

  • क्या तुम उससे बात कर रहे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Were you talking to him?

Question and Answers

  • क्या बच्चे सड़क पर खेल रहे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Were the children playing on the road?

Question and Answers

  • वे क्यों जा रहे थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Why were they going?

Thank you


Past continuous tense में साधारण वाक्य बनाना

Hello Riyaहेलो रिया

Hello Raviहेलो रवि

Yesterday, I went to see the India- Australia cricket match.कल मैं इंडिया- ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने गया था.

Wow! How was your experience?वाह! तुम्हारा अनुभव कैसा रहा?

Awesome! The stadium was packed with spectators.बहुत बढ़िया! स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था.

They were cheering the players.वे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे.

I was also cheering for Dhoni when he was hitting boundaries.मैं भी धोनी का उत्साह बढ़ा रहा था जब वो बाउंड्रीस मार रहा था.

The drummer was playing drums on every run in the last over and the audience was dancing.ड्रमर आख़िरी के ओवर में हर रन पर ड्रम बजा रहे थे और दर्शक नाच रहे थे.

Some Australians were sitting next to me.कुछ ऑस्ट्रेलियाई मेरे बगल में बैठे थे.

They were feeling nervous when India was chasing the target.जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था, वे नर्वस महसूस कर रहे थे.

India won the match in the end.अंत में भारत ने मैच जीता.

Was there something you did not like?क्या कुछ ऐसा था जो तुम्हें पसंद नहीं आया?

Yes, I did not like some people who were littering around.हाँ, मुझे कुछ लोग पसंद नहीं आए जो चारों ओर कचरा फैला रहे थे.

Also, the food at the stalls was being sold at very high rates.इसके अलावा स्टालों पर खाना बहुत ज़्यादा कीमत पर बेचा जा रहा था.

Didn’t you watch this match, Riya?रिया, क्या तुमने यह मैच नहीं देखा?

No, I was sleeping at that time.नहीं, मैं उस समय सो रही थी.

Past Continuous Tense

Past Continuous Tense

Past Continuous Tense का प्रयोग अतीत में हो रहे किसी कार्य के बारे में बताने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए यदि कोई आपसे पूछे की कल आप क्या कर रहे थे, तब आप Past Continuous Tense का प्रयोग करके उत्तर देंगे.
इसमें क्रिया के होने के वक़्त का वर्णन करना अनिवार्य नहीं है.

सकारात्मक वाक्य बनाना

Subject (करने वाला) Was / were क्रिया + ing शेष वाक्य Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

was playing football मैं फुटबॉल खेल रहा था. 
She was playing football वह फुटबॉल खेल रही थी.
 He was playing football वह फुटबॉल खेल रहा था. 
You were playing football तुम फुटबॉल खेल रहे थे. 
They were playing football वे फुटबॉल खेल रहे थे. 
We were playing football हम फुटबॉल खेल रहे थे.

नकारात्मक वाक्य बनाना

Subject (करने वाला) Was not / were not क्रिया + ing शेष वाक्य Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

was not playing football मैं फुटबॉल नहीं खेल रहा था. 
She was not playing football वह फुटबॉल नहीं खेल रही थी. 
He was not playing football वह फुटबॉल नहीं खेल रहा था. 
You were not playing football तुम फुटबॉल नहीं खेल रहे थे. 
They were not playing football वे फुटबॉल नहीं खेल रहे थे. 
We were not playing football हम फुटबॉल नहीं खेल रहे थे.

उदाहरण / Examples

Positive Sentence (सकारात्मक वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ) Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ) 

Ravi was watching the cricket match. रवि क्रिकेट मैच देख रहा था.
 Ravi was not watching the cricket match. रवि क्रिकेट मैच नहीं देख रहा था. 
His mother was sleeping. उसकी माँ सो रही थी. 
His mother was not sleeping. उसकी माँ नहीं सो रही थी.
 It was raining yesterday. कल बारिश हो रही थी.
It was not raining yesterday. कल बारिश नहीं हो रही थी. 
They were going to the temple. वे मंदिर जा रहे थे. 
They were not going to the temple. वे मंदिर नहीं जा रहे थे. 
We were waiting for Meeta. हम मीता के लिए इंतज़ार कर रहे थे. 
We were not waiting for Meeta. हम मीता के लिए इंतज़ार नहीं कर रहे थे. 
You were playing in the park. तुम पार्क में खेल रहे थे. 
You were not playing in the park. तुम पार्क में नहीं खेल रहे थे.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • रवि स्कूल जा रहा था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Ravi was going to the school.

Question and Answers

  • रोजी किताब पढ़ रही थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Rosy was reading the book.

Question and Answers

  • हम फिल्म देख रहे थे.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- We were watching the movie.

Question and Answers

  • तुम उससे बात नहीं कर रहे थे.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- You were not talking to him.

Question and Answers

  • बच्चे सड़क पर नहीं खेल रहे थे.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- The children were not playing on the street.

Question and Answers

  • वे कहीं नहीं जा रहे थे.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- They were not going anywhere.

Thank you


did और “WH शब्दों” का प्रयोग

Did you watch India’s match yesterday?क्या तुमने कल इंडिया का मैच देखा था?

No, I didn’t watch the match.नहीं, मैने मैच नहीं देखा था.

Who played with India?कौन इंडिया के साथ खेला था?

Australia played with India.ऑस्ट्रेलिया इंडिया के साथ खेला.

India won the match.इंडिया ने मैच जीता.

Who played the best?सबसे अच्छा कौन खेला?

Virat Kohli played the best.विराट कोहली सबसे अच्छा खेले.

He made a century and took three wickets.उन्होने एक शतक बनाया और 3 विकेट लिए.

I like Virat Kohli.मुझे विराट कोहली पसंद हैं.

But Dhoni is my favourite player.पर धोनी मेरे सबसे प्रिय खिलाड़ी हैं.

Did he perform well?क्या उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया था?

Yes. Dhoni also played a good innings of 87 runs.हाँ. धोनी ने भी 87 रनों की अच्छी पारी खेली.

Did anyone bowl well?क्या किसी ने अच्छी गेंदबाज़ी की?

Yes. Zaheer Khan took 4 wickets conceding 35 runs.हाँ. ज़हीर ख़ान ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए.

Who was declared the ‘Man of the Match’?‘Man of the Match’ किसे घोषित किया गया?

Virat Kohli was declared the ‘Man of the Match’.विराट कोहली ‘Man of the Match’ घोषित किए गए थे.

I lost the opportunity to watch an entertaining match.मैने एक मनोरंजक मैच देखने का मौका खो दिया.

Why didn’t you watch the match?तुमने मैच क्यों नहीं देखा?

I was in office.मैं ऑफीस में थी.

प्रश्न बनाना ‘WH Words’ का प्रयोग करके

Did/Didn’t Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 

Answer in ‘Yes’ (‘हाँ’ में उत्तर) 

Answer in ‘No’ (‘ना’ में उत्तर) 

Did you live In Saket? क्या तुम साकेत में रहते थे? 
Yes, I did. No, I didn’t. Did they reach on time? क्या वो समय से पहुँच गए थे? 
Yes, they did. No, they didn’t. Didn’t you read the book? क्या तुमने किताब नहीं पढ़ी? 
Yes, I didn’t. No, I did.

सामान्य भविष्य काल में सूचनात्मक प्रश्न बनाना ‘WH Words’ का प्रयोग करके

हम सामान्य भूतकाल काल में सूचनात्मक प्रश्न बनाने के लए ‘WH Words’ का प्रयोग करते हैं.
‘WH Words’ हैं - What, Why, Where, Who, When and How.
WH words का प्रयोग was, were, did सबके साथ होता है.
नकारात्मक प्रश्न पूछने के लए ‘was’, ‘were’ और ‘did’ के साथ ‘not’ का प्रयोग किया जाता है.
Was / Were - क्रिया रहित प्रश्न बनाने में प्रयोग होते हैं.
Did - क्रिया सहित प्रश्न बनाने में प्रयोग होता है.
याद रखें – ‘Did’ के साथ Verb की base फॉर्म आती है , past फॉर्म नही.
WH word Was (not)/Were (not)/Did (not) Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) 

Hindi Meaning (हिन्दी में अर्थ) 
Who was that boy? वह लड़का कौन था? 
Where were they? वे कहाँ थे?
Why did he come late? वह देर से क्यों आए? 
How did it taste? उसका कैसा स्वाद था? 
Who was not (wasn’t) there in the meeting? मीटिंग में कौन नहीं था?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • वह कब बाज़ार गया था?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- When did he go to the market?

Question and Answers

  • वह लड़का कौन था?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Who was that boy?

Question and Answers

  • क्या तुम स्कूल गए थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Did you go to the school?

Question and Answers

  • वह लोग कौन थे?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Who were those people?

Question and Answers

  • क्या वो समय से आ गया था?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Did he come on time?

Thank you


सामान्य भूतकाल - “did not” (didn’t) के प्रयोग

Hello Riya, how are you?हेलो रिया, तुम कैसी हो?

Hello Anuj, my day did not go well.हेलो अनुज, मेरा दिन अच्छा नहीं गया.

I didn’t go to school today.मैं आज स्कूल नहीं गई.

Why?क्यों?

I was sick.मैं बीमार थी.

Sorry to hear that!सुनकर दुख हुआ!

My stomach ached throughout the day.दिन भर मेरा पेट दर्द करता रहा.

That means you ate something from outside.इसका मतलब है तुमने बाहर से कुछ खाया.

No, I did not eat anything from outside.नहीं, मैंने बाहर से कुछ भी नहीं खाया.

Ok. I hope you took medicines.ठीक है. मुझे उम्मीद है तुमने दवाइयाँ ले ली.

I did not take any medicine in the morning.मैने सुबह कोई दवाई नहीं ली थी.

But I went to a doctor in the evening.पर मैं शाम को एक डॉक्टर के पास गई थी.

He gave me some medicines.उन्होंने मुझे कुछ दवाइयाँ दी

Ok. Take care of yourself and have your food on time.ठीक है. अपना ख्याल रखना और समय पर अपना खाना लेना.

Thanks but I didn’t feel like eating the whole day.धन्यवाद, पर पूरे दिन मेरा खाने का मन नहीं हुआ.

I didn’t even eat lunch.यहाँ तक कि मैंने दोपहर का भोजन भी नहीं खाया.

That’s not right.यह सही नहीं है.

You should eat properly.तुम्हें ठीक से खाना चाहिए.

I am sorry.मैं क्षमा चाहती हूँ.

Ok. Get well soon.अच्छा. जल्दी से ठीक हो जाओ.

Thank you.धन्यवाद.

नकारात्मक वाक्य बनाना ‘did not’ के प्रयोग से

सामान्य भूतकाल नकारात्मक वाक्य बनाना ‘did not’ के प्रयोग से

जब हमे कोई कार्य (Verb) दर्शाना होता है, तब हम नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए did not (didn’t) का प्रयोग करते हैं.
नकारात्मक वाक्य में “did not" (didn’t) के साथ Verb का Base form आता है , "Past Form" नहीं आता.

नकारात्मक वाक्य बनाना

Subject (करने वाला) Did not (didn’t) Base form of Verb (क्रिया का Base form) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ) 

We did not work together. हमने साथ में काम नही किया. 
did not go to the market. मैं बाज़ार नहीं गया. 
They did not meet yesterday. वो कल नहीं मिले.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैने काम नहीं किया.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I did not do the work.

Question and Answers

  • मैं उससे नहीं मिली.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I did not meet him.

Question and Answers

  • मैं आज कॉलेज नहीं गया.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I did not go to the college today.

Question and Answers

  • मैने मूवी नहीं देखी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I did not watch the movie.

Question and Answers

  • कल बारिश नहीं हुई.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- It did not rain yesterday.

Thank you


सामान्य भूतकाल - अनियमित क्रिया

Do you know I went to Kasauli last week?क्या तुम जानती हो मैं पिछले हफ्ते कसौली गया था?

Yes, I know.हाँ, मैं जानती हूँ.

I took a bus on Friday night and reached Kasauli on Saturday morning.मैंने शुक्रवार की रात को बस पकड़ी और शनिवार की सुबह कसौली पहुंच गया.

I met my grandfather there.मैं वहाँ अपने दादाजी से मिला.

How is your grandfather?तुम्हारे दादाजी कैसे हैं?

He is fine.वह ठीक हैं.

Do you know that he is a famous English teacher and writer?क्या तुम जानती हो कि वह एक प्रसिद्ध अँग्रेज़ी शिक्षक और लेखक हैं?

Yes, I know. You told me about it earlier.हाँ, मैं जानती हूँ. तुमने मुझे इसके बारे में पहले बताया था.

He also taught me English.उन्होंने मुझे भी अँग्रेज़ी सिखाई.

That is why you got such good marks in English.इसलिए तुम्हे अँग्रेज़ी में इतने अच्छे नंबर मिले.

Thanks for the compliment.प्रशंसा के लए धन्यवाद.

My grandfather spent almost all his life as an English teacher.मेरे दादाजी ने लगभग अपना सारा जीवन एक अँग्रेज़ी शिक्षक के रूप में बिताया.

But you told me that he was also a pilot.पर तुमने मुझे बताया था कि वह एक विमानचालक भी थे.

Yes, he was a pilot initially but he quit that job later and became a teacher.हाँ, वह शुरू में एक विमालचालक थे पर बाद में उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और एक शिक्षक बन गए.

He also wrote a book on English grammar and gifted it to me.उन्होंने अंग्रेजी व्याकरण पर एक पुस्तक भी लिखी और वो मुझे उपहार में दी .

You are so lucky.तुम कितने भाग्यशाली हो.

Thanks.धन्यवाद.

Irregular Verbs

Irregular Verbs - अनियमित क्रिया

जो क्रिया अपने भूतकाल के रूप में “d", “ed" या “ied" से ख़त्म नहीं होती हैं, उन्हे “Regular Verb” कहते हैं.
जैसे :
“sit" का Past form “sat" होता है. इसलिए “sit" irregular verb है.

Irregular verbs के उदाहरण उनके past forms के साथ

Present Form Meaning Past Form 
Buy खरीदना Bought 
Catch पकड़ना Caught 
Drink पीना Drank 
Fight लड़ना Fought 
Give देना Gave 
Hear सुनना Heard 
Hit मारना Hit 
Sit बैठना Sat 
Teach सिखाना Taught 
Write लिखना Wrote

Irregular verbs के past form के प्रयोग से केवल सकारात्मक वाक्यों का गठन किया जा सकता है.

उदाहरण स्वरूप:
Subject Verb ( in past form) Rest of the sentence Hindi Meaning 
We met at a party. हम एक पार्टी में मिले थे. 
She ate pizza. उसने पिज़्ज़ा खाया.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैने कल एक किताब खरीदी थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I bought a book yesterday.

Question and Answers

  • उसने एक ग्लास पानी पिया था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He/She drank a glass of water.

Question and Answers

  • मैने रिया को एक कलम दिया था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I gave Riya a pen.

Question and Answers

  • मैने उसे एक पत्र लिखा था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I wrote her/him a letter.

Question and Answers

  • उसने मुझे अँग्रेज़ी बोलना सिखाया था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He/ she taught me to speak English.

Thank you


अतीत के बारे में बात करना?

Do you know the famous director Rituparno Ghosh died last month?क्या तुम जानती हो प्रसिद्ध निर्देशक रितुपर्णो घोष का पिछले महीने निधन हो गया?

Yes, I know.हाँ, मैं जानती हूँ.

His colleagues called him ‘Ritu da’.उनके सहकर्मी उन्हे 'ऋतु दा' बुलाते थे.

He was born in Kolkata.उनका जन्म कोलकाता में हुआ था.

He also studied in Kolkata.उन्होने पढ़ाई भी कोलकाता में की.

He started his career in the advertising world.उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में अपना कैरियर शुरू किया.

He created many popular advertisements.उन्होंने कई लोकप्रिय विज्ञापन बनाए.

He started directing films thereafter.उन्होंने उसके बाद फिल्मों का निर्देशन शुरू कर दिया.

He received the National Award for 12 of them.उनमें से 12 के लिए उन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

He was also a talented actor.वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता भी थे.

Yes. He also acted in some of his movies.हाँ. उन्होने अपनी कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया.

People liked and also praised his acting.लोगों ने उनका अभिनय पसंद किया और उसकी प्रशंसा भी की.

He was a true artist.वह एक सच्चे कलाकार थे.

Regular Verbs

Regular Verbs - नियमित क्रिया

जो क्रिया अपने भूतकाल के रूप में “d", “ed" या “ied" से ख़त्म होती है, उसे “Regular Verb” कहते हैं|
जैसे :
“Agree" का Past form “agreed" होता है. इसलिए “agree" regular verb है.

Regular verbs के उदाहरण उनके past forms के साथ

Present Form Meaning Past Form
 Arrive पहुँचना Arrived 
Ask पूछना Asked 
Cry रोना Cried 
Earn कमाना Earned 
Watch देखना Watched 
Listen सुनना Listened 
Play खेलना Played 
Stay रहना Stayed 
Study पढ़ना Studied 
Walk चलना Walked

Regular verbs के past form के प्रयोग से केवल सकारात्मक वाक्यों का गठन किया जा सकता है.

उदाहरण स्वरूप:
Subject Verb ( in past form) Rest of the sentence Hindi Meaning 
The children played cricket. बच्चों ने क्रिकेट खेला. 
She shouted. वह चिल्लाई.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मैने सुबह पढ़ाई की थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I studied in the morning.

Question and Answers

  • उसने मुझसे एक प्रश्न पूछा था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He asked me a question.

Question and Answers

  • मैं कल रात वहाँ रुका था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I stayed there last night.

Question and Answers

  • मैने पिछले सप्ताह वह मूवी देखी थी.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I watched that movie last week.

Question and Answers

  • मैने शो का आनंद लिया था.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I enjoyed the show.

Thank you