Saturday, August 4, 2018

वक्त पूछना और बताना

वक्त पूछना और बताना

जब आपको समय जानना हो तो आप पूछ सकते हैं:


What’s the time? क्या समय हो रहा है? What time is it क्या समय हो रहा है?
जब आपसे कोई वक्त पूछें तब आप इस तरह से जवाब दे सकते हैं:


It’s...........
The time is...........

समय कैसे बताएँ?

Time You will say Meaning in Hindi 

6.00 It’s six o’ clock. छ बजे है. 
2.15 It’s quarter past two. सवा दो हुए है. 
12.30 It’s half past twelve. साढ़े बारह हुए है. 
9.45 It’s quarter to ten. पौने दस हुए है. 
4.10 It’s ten minutes past four. चार बजकर दस मिनट हुए है. 
8.55 It’s five minutes to nine. नो बजने में पाँच मिनट है. 
3.22 It’s twenty two minutes past three. तीन बजकर बाईस मिनट हुए है.

AM और PM में वक्त बताना



AM- रात के बारह बजे से लेकर दोपहर के बारह बजे तक
3.30 in the night/रात के साढ़े तीन बजे- 3.30 a.m.
10.15 in the morning/ सुबह के सवा दस बजे- 10.15 a.m.
12 at night/ रात के बारह बजे- 12 a.m.



PM- दोपहर के बारह बजे से रात के बारह बजे तक


5.25 in the evening/शाम के पाँच बजकर पच्चीस मिनट- 5.25 p.m.
10.45 at night/रात के पौने ग्यारह बजे- 10.45 p.m.
12 in the afternoon/ दोपहर के बारह बजे- 12 p.m.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • शाम के सवा छ बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- 6.15 p.m.

Question and Answers

  • सुबह के साढ़े चार बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- 4.30 a.m.

Question and Answers

  • रात के बारह बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- 12 a.m.

Question and Answers

  • सवा बारह बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- Quarter past twelve

Question and Answers

  • पौने दस बजे.
  •  
  •  

Right Answer :- Quarter to ten

Thank you


No comments:

Post a Comment