Hello Riya, tell me about your daily routine. हेलो रिया, मुझे अपने दैनिक दिनचर्या के बारे में बताओ.
Hello Anuj, what do you want to know? हेलो अनुज, तुम क्या जानना चाहते हो?
When do you wake up? तुम कब जागती हो?.
I wake up at 8 in the morning. मैं सुबह 8 बजे जागती हूँ.
Then I take a bath and get ready for office. फिर मैं स्नान करती हूँ और ऑफिस के लिए तैयार होती हूँ.
When do you have breakfast? तुम नाश्ता कब करती हो?
I have breakfast after getting ready for office. मैं ऑफिस के लिए तैयार होने के बाद नाश्ता करती हूँ.
What do you have for breakfast? तुम नाश्ते में क्या खाती हो?
I have porridge for breakfast. मैं नाश्ते में दलिया खाती हूँ.
Where is your office? तुम्हारा ऑफीस कहाँ है?
My office is in Noida. मेरा ऑफीस नोएडा में है.
When does your office shift start? तुम्हारी ऑफीस की शिफ्ट कब शुरू होती है?
My office shift starts at 10.30 am. मेरे ऑफीस की शिफ्ट 10.30 बजे शुरू होती है.
How do you go to office? तुम ऑफिस कैसे जाती हो?
I go to office by my car. मैं अपनी कार से ऑफीस जाती हूँ.
When do you return home? तुम घर कब लौटती हो?
I return home at 8 pm. मैं 8 बजे घर लौटती हूँ.
Thanks for the information. जानकारी के लिए धन्यवाद.
No comments:
Post a Comment