Will का प्रयोग
भविष्य काल में सरल प्रश्न पूछने के लिए होता है जिसका जवाब “हाँ या ना” हो |
भविष्य काल - सरल प्रश्न बनाना
ये प्रश्न “Will” से शुरू होते हैं|
Will Subject Verb Rest of the sentence Hindi Meaning ‘हाँ’ में उत्तर ‘ना’ में उत्तर
Will you live in Saket? क्या तुम साकेत में रहोगे? Yes, I will. No, I won’t.
Will she /Shalini learn English? क्या शालिनी अँग्रेज़ी सीखेगी? Yes, I will. No, I won’t.
Will he / Rohit come late? क्या रोहित देर से आएगा? Yes, I will. No, I won’t.
Will they reach on time? क्या वे समय पर पहुँच जाएँगे ? Yes, I will. No, I won’t.
Will we celebrate his birthday? क्या हम उसका जन्मदिन मनाएँगे? Yes, I will. No,
I won’t. Will it work? क्या यह काम करेगा? Yes, I will. No, I won’t.
No comments:
Post a Comment