सरल प्रश्न में Is/Am/Are का प्रयोग
Is, are , am का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल नहीं करते है.
जब आपको सरल प्रश्न पूछने हो जिसका जवाब हाँ या ना हो तब Is, are , am, का प्रयोग करें.
Is / Are/ Am का चयन Subject/Doer (करने वाला)पर निर्भर करता है.
सरल प्रश्न के उदाहरण - Is/Am/Are का उपयोग करते हुए
Is/Are/Am Subject (करने वाला) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Meaning in Hindi (हिन्दी में अर्थ)
Is She/He/It happy? क्या वह खुश है?
Are You/They/We happy? क्या तुम खुश हो ?/क्या वे खुश हैं ?/क्या हम खुश हैं ?
Am I late? क्या मैं लेट हूँ?
सरल प्रश्न में Do/Does का प्रयोग
Do/Does का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल करते है.
जब आपको सरल प्रश्न पूछने हो जिसका जवाब हाँ या ना हो तब Do, Does का प्रयोग करें.
Is / Are/ Am का चयन Subject/Doer (करने वाला)पर निर्भर करता है.
सरल प्रश्न के उदाहरण Do/Does का उपयोग करते हुए
Do/Does Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Rest of the sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ)
Do they play tennis? क्या वे टेनिस खेलते हैं?
Does he write Poems? क्या वह कवितायें लिखता है?
Does She live In New York? क्या वह न्यूयॉर्क में रहती है?
Do You have a pen? क्या तुम्हारे पास पेन है?
No comments:
Post a Comment