Saturday, August 4, 2018

Is there ‘, ‘Are there’, ‘Does it have’ का प्रयोग

‘Is there ‘, ‘Are there’, ‘Does it have’ का प्रयोग करके प्रश्न बनाना

ये सभी वस्तुओं के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.

“Is there” का प्रयोग करके प्रश्न बनाना

यह केवल एक वस्तु (एकवचन) के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है.
उदाहरण:
क्या इस होटल में कोई खाली कमरा है?
क्या बॉक्स में पेंसिल है?

“Are there” का उपयोग करके प्रश्न बनाना

यह कई वस्तुओं (बहुवचन) के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है.
उदाहरण:
क्या इस होटल में खाली कमरे हैं?
क्या बॉक्स में पेन्सिलें हैं?

“Does it have” का उपयोग करके प्रश्न बनाना

यह उन वस्तुओं के बारे में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है जिनका परिचय पहले दिया जा चुका हो.
यह एकवचन और बहुवचन दोनों के लिए प्रयोग होता है|
उदाहरण:
तुम्हारा घर बहुत बड़ा है. क्या उसमें/ इसमें स्विम्मिंग पूल है?
क्या इसमें/उसमें बगीचा है?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • क्या फर्श पर कालीन है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Is there a carpet on the floor?

Question and Answers

  • क्या तालाब में बतख हैं?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Are there ducks in the pond?

Question and Answers

  • क्या बोतल में पानी है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Is there water in the bottle?

Question and Answers

  • तुम्हारा स्कूल बहुत छोटा है. क्या इसमें खेल का मैदान है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Your school is very small. Does it have a playground?

Question and Answers

  • क्या टोकरी में फल हैं?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Are there fruits in the basket?

Thank you


No comments:

Post a Comment