Saturday, August 4, 2018

पोज़ेसिव अड्जेक्टिव्स – Possessive adjectives

पोज़ेसिव अड्जेक्टिव्स – Possessive adjectives

पोज़ेसिव अड्जेक्टिव्स संज्ञा से पहले प्रयोग होते हैं.
ये शब्द वस्तु या व्यक्ति पर अधिकार दिखाते हैं.

This is my bag. यह मेरा बैग है. 

I like your garden. मुझे तुम्हारा बगीचा पसंद है. 

His name is Sunil. उसका नाम सुनील है. 

This is her book. यह उसकी किताब है. 

Our house is big. हमारा घर बड़ा है. 

I like theirchildren. मुझे उनके बच्चे पसंद है.

पोज़ेसिव प्रोनाउन्स – Possessive pronouns

पोज़ेसिव प्रोनाउन्स भी किसी वस्तु या व्यक्ति पर अधिकार दिखाते हैं परंतु ये शब्द संज्ञा के साथ प्रयोग नहीं होते.
वाक्यों को पढ़ें और Possessive pronouns का प्रयोग समझे.

Is this your pen? Yes, this is mine. क्या यह तुम्हारी कलम है? हाँ, यह मेरी है.

 I have my phone. Where is yours? मेरे पास मेरा फोन है. तुम्हारा कहाँ है? 

I have my pen with me. Give Rahul his. मेरा पेन मेरे पास है. राहुल को उसका दे दो. 

This bag is hers. यह बैग उसका है. Ours is better. हमारा बेहतर है. 

Our train is on time. Theirs is late. हमारी ट्रेन वक़्त पर है. उनकी देर से है.

Possessive Adjectives       Possessive Pronouns

My son is a good chess player.   मेरा बेटा एक अच्छा शतरंज खिलाड़ी है. 
His phone is black. Mine is white. उसका फोन काला है. मेरा सफेद है. 
Your house is beautiful.  तुम्हारा घर सुंदर है. 
My father is a doctor. Yours is an engineer.     पिता डॉक्टर है. तुम्हारे इंजिनियर है. 
I have his phone number.    मेरे पास उसका फोन नंबर है. 
My car is red. His is black.    मेरी कार लाल है. उसकी काली है. 
Her name is Priya.     उसका नाम प्रिया है. 
My house is small. Hers is big.    मेरा घर छोटा है. उसका बड़ा है. 
This is our office.     यह हमारा ऑफीस है. 
Your office is in Delhi. Ours is in Noida.     तुम्हारा ऑफीस दिल्ली में है. हमारा नोएडा में है.
 She/ He has their address.     उसके पास उनका पता है. 
Our flight is delayed. Theirs is on time.     हमारी फ्लाइट विलंबित है. उनकी समय पर है.

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • मेरे पास उसका नंबर है.
  •  
  •  

Right Answer :- I have his number.

Question and Answers

  • यह मेरा लैपटॉप है. तुम्हारा कहाँ है?
  •  
  •  

Right Answer :- This is my laptop. Where is yours?

Question and Answers

  • क्या तुम्हारा भाई लेखक है?
  •  
  •  

Right Answer :- Is your brother a writer?

Question and Answers

  • हमारा घर छोटा है. उनका बड़ा है.
  •  
  •  

Right Answer :- Our house is small. Theirs is big.

Question and Answers

  • मेरे पास तुम्हारा नंबर नही है. क्या तुम्हारे पास मेरा है?
  •  
  •  

Right Answer :- I don’t have your number. Do you have mine?

Thank you


No comments:

Post a Comment