Saturday, August 4, 2018

सामान्य वर्तमान काल में ‘WH शब्द’ का प्रयोग

सामान्य वर्तमान काल में ‘WH शब्द’ का प्रयोग

WH शब्द हैं : क्या, कहाँ, क्यों, कौन, कब और कैसे.
WH शब्द का प्रयोग सामान्य वर्तमान काल में ‘is’, ‘are’, ‘am’, ‘do’, ‘does’ के साथ किया जाता है.

WH शब्दों का प्रयोग ‘is’, ‘are’, ‘am’ के साथ

‘Is’, ‘are’, ‘am’ का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल नहीं करते.

WH words (WH शब्द) Helping Verbs (सहायक क्रिया) Subject (करने वाला) Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ) 

How is she? वह कैसी है? 

Who are they? वे कौन हैं? 

What is your name? तुम्हारा नाम क्या है?

‘WH’ शब्दों का प्रयोग ‘do’ और ‘does’ के साथ

‘Do’, ‘does’ का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल करते हैं.

WH words (WH शब्द) Helping Verbs (सहायक क्रिया) Subject (करने वाला) Verb (क्रिया) Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ) 

Where do they live? वे कहाँ रहते है? 

What do you do? तुम क्या करते हो? 

Where does RohanWork? रोहन कहाँ काम करता है?

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • सीमा कहाँ है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Where is Seema?

Question and Answers

  • वे कौन हैं?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Who are they?

Question and Answers

  • तुम घर कैसे जाते हो?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- How do you go home?

Question and Answers

  • तुम्हारा घर कहाँ है?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Where is your house?

Question and Answers

  • तुम कैसे हो?
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- How are you?

Thank you


No comments:

Post a Comment