Simple past tense (भूत काल) का उपयोग
अतीत में पूरे हो चुके कार्यों के बारे में बात करना
यहाँ समय का उल्लेख करना आवश्यक नहीं है|
भूतकाल में दो तरह की क्रिया का प्रयोग होता है – Regular और Irregular
Regular Verbs
जो क्रिया अपने भूतकाल के रूप में “d", “ed" या “ied" से ख़त्म होती है उसे “Regular Verb” कहते हैं|
जैसे :
"Play" का Past form "played" होता है. इसलिए "play" regular verb है.
कुछ Regular verbs past form के साथ नीचे दिए गये हैं|
Present Form Meaning Past Form
Arrive पहुँचना Arrived
Ask पूछना Asked
Cry रोना Cried
Earn कमाना Earned
Listen सुनना Listened
Play खेलना Played
Stay रहना Stayed
Study पढ़ना Studied
Walk चलना Walked
Watch देखना Watched
सकारात्मक वाक्य
Positive Sentence
Subject Verb ( in past form) Rest of the sentence Hindi Meaning
The children played cricket. बच्चों ने क्रिकेट खेला|
I enjoyed the show. मैने शो का आनंद लिया|
He arrived in the morning. वह सुबह पहुँचा|
Sheshouted. वह चिल्लाई|
No comments:
Post a Comment