कोई कार्य जो वर्तमान में हो रहा है या चल रहा है, उसके बारे में पूछने के लिए Present Continuous Tense में प्रश्न का प्रयोग करते है. हम Present Continuous Tense में प्रश्न बनाने के लिए verb के बाद ‘ing’ का प्रयोग करते हैं (verb + ing).
Present Continuous Tense में प्रश्न बनाना Is/Am/Are का प्रयोग करके
Is/am/are Subject (करने वाला) Verb + ing Remaining sentence (शेष वाक्य) Hindi Meaning(हिन्दी अर्थ)
Is she sleeping? क्या वह सो रही है?
Am I looking good? क्या मैं अच्छी लग रही/ रहा हूँ?
Are they playingcricket? क्या वे क्रिकेट खेल रहें हैं?
Present Continuous Tense में WH words का प्रयोग करते हुए प्रश्नों के उदाहरण
Sentence हिन्दी में अर्थ
What are you doing? तुम क्या कर रहे/ रही हो?
Why are you eating that? तुम वो क्यूँ खा रहे/ रही हो?
Where is he playing? वह कहाँ खेल रहा है?
When are you going to the market? तुम बाज़ार कब जा रहे हो?
Who are coming to our house? हमारे घर कौन आ रहें हैं?
How is he playing? वह कैसा खेल रहा है?
याद रखें : Present Continuous Tense में जो प्रश्न is/am/are से शुरू होते हैं, उनके उत्तर yes/no से ही शुरू होते हैं.
उदाहरण:
Questions हिन्दी में अर्थ Answers हिन्दी में अर्थ
Is he playing? क्या वह खेल रहा है?
Yes, he is playing. हाँ, वह खेल रहा है.
Are they going? क्या वे जा रहें हैं?
No, they are not going. नहीं, वे नहीं जा रहे हैं.
Am I singing well? क्या मैं अच्छा गा रहा/ रही हूँ?
Yes, you are singing well. हाँ, तुम अच्छा गा रहे/ रही हो.
No comments:
Post a Comment