ध्यान दीजिए
किसी कार्य के बारे में प्रश्न पूछने के लिए WH words का प्रयोग होता है – जब हमें उत्तर / जवाब में कोई जानकारी चाहिए
जैसे : -
वो कहाँ टेनिस खेल रहा है?
Where is he playing tennis?
वो सब कहाँ जा रहे हैं?
Where are they going?
प्रश्न संरचना – Question Structure
WH WORD Is/ Are/ Am Subject Verb + ing Meaning
Where are you going? तुम/ आप कहाँ जा रहे हो?
What are they playing? वे सब क्या खेल रहे हैं?
Why are we waiting for them? हम सब उनकी प्रतीक्षा क्यूँ कर रहे हैं?
Why is she coming with us? वो हमारे साथ क्यूँ आ रही है?
How is he participating in the competition? वो प्रतियोगिता में भाग कैसे ले रहा है?
How am I looking ? मै कैसी लग रही हूँ?/मै कैसा लग रहा हूँ?
No comments:
Post a Comment