Saturday, August 4, 2018

भूत काल - 'was' , 'were' का प्रयोग

In this lesson, we will learn

  • भूत काल - 'was' , 'were' का प्रयोग
  • सकारात्मक वाक्य बनाना
  • नकारात्मक वाक्य बनाना

Was और Were का प्रयोग

Was और Were का प्रयोग भूतकाल (Past Tense) में होता है|
जब हमे कोई कार्य (Verb) नही दर्शाना तब हम was , were का उपयोग करते हैं|
जैसे :
He was intelligent.
वह बुद्धिमान था|
Rohan was happy to meet with me.
रोहन मुझसे मिलकर खुश था|
They were ready to come with us.
वो हमारे साथ आने के लिए तैयार थे|

सकारात्मक वाक्य (was का उपयोग करके)

Subject Was Rest of the sentence Hindi Meaning 

He was late for the meeting. उसे मीटिंग के लिए देर हो चुकी थी| 
She was at the park. वह पार्क में थी| 
was very hungry. मुझे बहुत भूख लगी थी | 
It was a beautiful dress. वह एक सुंदर पोशाक थी|

सकारात्मक वाक्य (were का उपयोग करके)

Subject were Rest of the sentence Hindi Meaning 

They were late for the meeting. उन्हें मीटिंग के लिए देर हो चुकी थी. 
You were at the park. तुम पार्क में थे |
 We were very hungry. हमें बहुत भूख लगी थी |

नकारात्मक वाक्य (was not का उपयोग करके)
Negative Sentences (using was not)

Subject Was Rest of the sentence Hindi Meaning

 He was not late for the meeting. उसे मीटिंग के लिए देर नहीं हुई थी| 
She was not at the park. वह पार्क में नहीं थी| 
was not hungry. मुझे भूख नहीं लगी थी | 
It was nota beautiful dress. वह एक सुंदर पोशाक नहीं थी|

नकारात्मक वाक्य (were) not का उपयोग करके

Subject were Rest of the sentence Hindi Meaning 

They were not late for the meeting. उन्हें मीटिंग के लिए देर नहीं हुई थी| 
You were not at the park. तुम पार्क में नहीं थे | 
We were not hungry. हमें भूख नहीं लगी थी |

Thank you

NOW RE-TEST YOUR CONCEPT
BEST OF LUCK!

No comments:

Post a Comment