Saturday, August 4, 2018

अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी क्या हैं?

अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी क्या हैं?

जो क्रिया विशेषण यह जानकारी दें की क्रिया कितनी बार होती है या हुई है उन्हें अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी कहते हैं.
उदाहरण: हमेशा    (Always), 
कभी कभी   (sometimes) 
आमतौर पर    (Usually), 
कभी नहीं    (Never).

अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी के प्रकार:

अड्वरब्स ऑफ डेफेनेट फ्रीक्वेन्सी:
ये क्रिया विशेषण घटना या क्रिया की सही गिनती बताते हैं.
ये वाक्य के शुरू में या अंत में प्रयोग होते हैं.
उदाहरण: हर दिन, एक बार, दो बार, तीन बार आदि
अड्वरब्स ऑफ इंडेफिनेट फ्रीक्वेन्सी :
ये क्रिया विशेषण घटना या क्रिया की सही गिनती नहीं बताते हैं.
ये वाक्य में मुख्य क्रिया से पहले प्रयोग होते हैं.
उदाहरण: हमेशा, कभी कभी, आमतौर पर. कभी नहीं आदि

उदहारण:

वह हमेशा समय पर कार्यालय पहुँचता है.
मैं कभी कभी बर्गर खाता हूँ.
हमने उसे कभी नहीं देखा है.
मैं आमतौर पर रात के खाने के बाद टहलने के लिए जाता हूँ.
हम हर महीने बिल का भुगतान करते हैं.
उसकी माँ हर रोज़ उसे स्कूल छोड़ती है.
कुछ और "अड्वरब्स ऑफ फ्रीक्वेन्सी“
Words of Frequency Meaning 

Daily हर रोज़ 
Weekly हर हफ्ते 
Yearly हर साल 
Hourly हर घंटे 
Once एक बार 
Twice दो बार
 Thrice तीन बार 
Every Monday हर सोमवार 
On the first of every month हर महीने की पहली तारीख

अँग्रेज़ी मे अनुवाद करें

सही अँग्रेज़ी अनुवाद चुने

Question and Answers

  • रवि हमेशा देर से आता है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Ravi always comes late.

Question and Answers

  • वह पार्टियों में कभी नहीं जाता.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- He never goes to the parties.

Question and Answers

  • वह कभी कभी गुस्सा हो जाती है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- She sometimes gets angry.

Question and Answers

  • हमारा मैनेजर हर महीने रिपोर्ट चेक करता है.
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- Our manager checks the report every month.

Question and Answers

  • मैं हफ्ते में एक बार बाहर खाना खाता हूँ|
  •  
  •  
  •  

Right Answer :- I eat out once a week.

Thank you


No comments:

Post a Comment