जिन प्रश्नो के जवाब मे कोई सूचना मिले उन्हें सूचनात्मक प्रश्न ( Informative Questions) कहते हैं|
सूचनात्मक प्रश्न बनाने के लिए “WH”शब्दों का प्रयोग करते हैं इसलिए ये प्रश्न “WH” प्रश्न भी कहलाते हैं|
WH Words अर्थ सहित नीचे दिए गये हैं-
क्या What क्यों Why कहाँ Where कौन Who कैसे Howध्यान रखें -
WH words का प्रयोग was, were, did सबके साथ होता है|
Was / Were - क्रिया रहित प्रश्न बनाने में प्रयोग होते हैं |
Did - क्रिया सहित प्रश्न बनाने में प्रयोग होता है |
WH प्रश्न प्रारूप- was, were के साथ क्रिया रहित प्रश्न बनाने के लिए
WH word Was/ Were Subject Rest of the sentence Hindi Meaning
Where were you born? तुम कहाँ पैदा हुए थे?
How was your holiday? तुम्हारी छुट्टी कैसी थी?
Why was the door open? दरवाजा क्यों खुला था?
Who was that boy? वह लड़का कौन था?
What was that noise? वो शोर क्या/ कैसा था?
WH प्रश्न प्रारूप- did के साथ क्रिया सहित प्रश्न बनाने के लिए
WH word Did Subject Verb Rest of the sentence Hindi Meaning
What time did you get up? तुम किस समय जागे थे?
Where did you go for holiday? आप छुट्टियों पर कहाँ गए थे?
Why did he come late? वह देर से क्यों आया?
What did you do there? तुमने वहाँ क्या किया?
How did it taste? उसका कैसा स्वाद था?
याद रखें – “Did” के साथ Verb की “ Base” फॉर्म आती है , “Past” फॉर्म नही
No comments:
Post a Comment