“WH” प्रश्नों का प्रयोग होता है -
जब कोई विस्तृत जानकारी लेनी हो|
“WH” शब्द हैं-
What
Where
When
How
Why
Who
इन्हें “WH Words” कहते हैं क्योंकि इनकी spelling में “Wh” आता है |
WH Word - What
What का हिन्दी में अर्थ है "क्या" इसका प्रयोग होता है –
जब किसी के बारे मैं कोई विशिष्ट (specific) जानकारी लेनी हो|
जैसे :
तुम्हारा नाम क्या है?
What is your name?
तुम क्या करते हो?
What do you do?
तुम्हारा पसंदीदा / प्रिय रंग क्या है?
What is your favourite color?
WH word - Where
Where का हिन्दी में अर्थ है "कहाँ" इसका प्रयोग होता है –
जब किसी स्थान के बारे में जानकारी लेनी हो|
जैसे-
तुम कहाँ रहते हो?
Where do you live?
वो कहाँ थी?
Where was she?
जिम कहाँ है?
Where is the gym?
WH word - When
When का हिन्दी में अर्थ है "कब" इसका प्रयोग होता है –
किसी कार्य का समय जानने के लिए
जैसे-
तुम कब आओगे?
When will you come?
वो कब गयी?
When did she leave?
तुम जिम कब जाते हो?
When do you go to gym?
WH word - Why
Why का हिन्दी में अर्थ है "क्यों" इसका प्रयोग होता है –
जब कारण जानना हो |
जैसे-
तुम उदास क्यों हो?
Why are you sad?
रोहन क्यों चिल्ला रहा है?
Why is Rohan shouting?
तुम दीपक से बात क्यों नही करते?
Why don’t you talk to Deepak?
WH Word – Who
Who का हिन्दी में अर्थ है "कौन" इसका प्रयोग होता है –
किसी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए
जैसे-
वह आदमी कौन था?
Who was that man?
खाना कौन बना रहा है?
Who is cooking?
कौन सो रहा है?
Who is sleeping?
WH word – How
How का हिन्दी में अर्थ है "कैसे" इसका प्रयोग होता है –
किसी कार्य को करने का तरीका जानने के लिए
जैसे-
मोहन वहाँ कैसे जाएगा? How will Mohan go there?
तुम कैसे पहुँची? How have you reached?
किसी की परिस्थिति / हालात जानने के लिए
जैसे-
तुम्हारी माताजी कैसी हैं? How is your mother? तुम कैसे हो? How are you?
No comments:
Post a Comment