WH words का प्रयोग is, are, am, do,does के साथ किया जाता है -
किसी और के बारे में जानकारी लेने के लिए
जैसे -
किसी की दिनचर्या, परिवार आदि के बारे में पूछना
प्रश्न प्रारूप
Question format
WH word Helping Verbs Subject Verb Hindi Meaning
Where do they live? वे कहाँ रहते है?
What does he/ she/ it do? वह क्या करता/ करती है?
Why do you beat him? तुम उसे क्यो मारते हो
How is she? वह कैसी है?
Who are they? वे कौन हैं?
WH words का प्रयोग is, are, am के साथ
Is, are, am का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ हम किसी क्रिया (verb) का इस्तेमाल नहीं करते|
जैसे:
Questions Hindi Meaning
What is your name? तुम्हारा नाम क्या है?
What are your hobbies? आपके शौक क्या हैं?
How many people are there in your family? आपके परिवार में कितने लोग हैं?
WH words का प्रयोग do, does के साथ
Do, does का प्रयोग उन प्रश्नो में होता है जहाँ क्रिया (verb) का इस्तेमाल करते है
जैसे:
Questions Hindi Meaning
Where do you live? आप कहाँ रहते है?
What do you do? तुम क्या करते हो?
What do they do? वे क्या करते हैं?
No comments:
Post a Comment